भिवानी: कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. इससे बचाव के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा की. बावजदू इसके कुछ लोग बेवजह घरों से निकल कर अपनी, अपने परिजनों और पड़ोसियों की जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने और लॉकडाउन की पालना के लिए भिवानी पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की.
'यम से कम नहीं कोरोना'
डीएसपी वीरेद्र सिंह के नेतृत्व में शुरु हुई इस मुहिम के तहत यमराज की टीम सड़कों पर उतरी और लॉकडाउन की पालना का संदेश दिया. साथ ही जो लोग बेवजह घर से निकल कर उल्लघना कर रहे लोगों को समझाया कि 'कोरोना यम से कम नहीं है' जरा सी लापरवाही ना केवल आपकी, बल्कि अपनो की भी जान ले सकती है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि...
अकेले हमारे देश में 20 हजार के करीब कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में घर में रहकर और साफ सफाई के साथ समझदारी दिखाकर ही इस यम रूपी कोरोना को मात दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 23000 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 715 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 है. जबकि तीन लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.