भिवानी: हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Family Identity Card) और आयुष्मान कार्ड की कमियों मे सुधार करने भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भगवान दास कालिया के नेतृत्व में मजदूर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिलने पहुंचे. मजदूरों ने जेपी दलाल को समस्याएं बताई जिसका जल्द से जल्द समाधान करने की भी मांग की.
दरअसल आयुष्मान कार्ड एवं फैमिली (Family Identity Card in haryana) आईडी में त्रुटियों को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर मजदूरों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल व उपायुक्त नरेश नरवाल से मुलाकात की. इस दौरान मजदूरों ने कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर है. लेकिन फैमिली आईडी में उनकी वार्षिक आय अधिक दिखाई गई है.
जिसके कारण मजदूर आयुष्मान कार्ड और अन्य सुविधाओं से वंचित है. इसीलिए वे आज यहां कृषि मंत्री से मिलने पहुंचे हैं और कृषि मंत्री से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है. वहीं इस मौके पर भगवान दास कालिया ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार ने आयुष्मान कार्ड की जो लिस्ट जारी की है. उसमें अधिकतर जरूरतमंद लोगों के नाम नहीं हैं. जब मजदूर अस्पताल में कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं तो उन्हें कहा जाता कि आपका नाम नहीं है आप उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें
इसी प्रकार से (Haryana Family Identity Card) फैमिली आईडी में भी बहुत सी खामियां हैं. किसी में आय अधिक दिखाई गई है तो किसी में जो विद्यार्थी स्कूल में पढ़ता है उसकी की आय दिखाई गई है. उसे भी दुरुस्त करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ पहले वाली लिस्ट में भी हुआ था. जिसकी सूचना अधिकारियों को दी थी, लेकिन उनका कोई समाधान प्रशासन की ओर से नहीं किया गया.
मजदूरों की समस्याओं को सुनने के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आयुष्मान कार्ड और (Ayushman Card and Family Identity Card) परिवार पहचान पत्र को सही करने के लिए उपायुक्त नरेश नरवाल से बातचीत की. उपायुक्त ने कर्मचारियों और अधिकारियों को दोनों समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने का आश्वासन दिया है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष करने पर मजबूर होंगे.