भिवानी: गांव कोट उमरावत में एक शराब का ठेका स्थानीय महिलाओं के लिए मुसीबत बन गया है. महिलाओं का कहना है कि उस शराब के ठेके के पास एक पानी की टंकी है जहां से रोजाना शाम को महिलाएं पानी लेने के लिए जाती है लेकिन ठेके के पास मौजूद शराबियों की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
गांव में खुले शराब के ठेके ने महिलाओं की बढ़ाई परेशानी
इस समस्या को लेकर गांव की महिलाएं भिवानी के उपायुक्त के पास ज्ञापन देने पहुंची और अपनी समस्याओं से उपायुक्त को रूबरु कराया. महिलाओं ने डीसी को जानकारी देते हुए कहा कि गांव में स्थित पानी की टंकी के पास शराब का ठेका है जहां कुछ शराबी गाली-गलौच करते रहते है या नग्न अवस्था में वहां पड़े रहते है जिसकी वजह से महिलाएं पानी लेने के लिए टंकी तक नहीं जा सकती.
उपायुकत से ठेके को हटवाने की मांग
गांव कोट उमरावत की महिलाओं ने उपायुक्त से मांग की है कि पानी की टंकी के पास बने शराब के ठेके को वहां से हटाकर गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाए ताकि वहां से गुजरने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. महिलाओं का कहना है कि वो पिछले काफी समय से इस समस्या से जूझ रहीं हैं और जल्द से जल्द इसका हल किया जाए.
ये भी पढ़िए: बहादुरगढ़ में पीएम आवास योजना के घर बने खंडहर, लोगों ने चोरी किया सारा सामान