ETV Bharat / state

भिवानी के किसानों के खिले चेहरे, कोहरे और नमी से बंपर फसल होने की उम्मीद - Weather forecast of haryana

भिवानी में मौसम परिवर्तन (Bhiwani weather) के साथ ही किसानों ने राहत की सांस ली है. कोहरा और सर्दी बढ़ने से किसान खुश हैं, वहीं मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

Meteorologist advice for farmers
भिवानी के किसानों के खिले चेहरे, कोहरे और नमी से बंपर फसल होने की उम्मीद
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:13 PM IST

मौसम ​वैज्ञानिकों ने कोहरा और सर्दी बढ़ने पर किसानों को सलाह दी है.

भिवानी: जिले के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल, दो दिन पहले ही क्षेत्र (Winter increased in Bhiwani) में कोहरा छाना शुरू हो गया है और सर्दी बढ़ गई है. जिससे गेहूं और सरसों की फसलों को फायदा हो रहा है. इससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले तक राजस्थान से सटे भिवानी जिले के किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही थी, क्योंकि सर्दी का प्रभाव कम होने के कारण सरसों की फसल पर हल्का प्रभाव देखा जा रहा था. नमी व ठंड नहीं होने की वजह से फसल की ग्रोथ भी कम थी. जिसके कारण किसानों को कम उत्पादन होने की आशंका थी.

सर्दी के मौसम में दो दिन पहले तक भी जिले में धूप खिली हुई थी, लेकिन एक बार फिर मौसम में तब्दीली आई है. जिले में कोहरा छाने और सर्दी बढ़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है, किसानों का मानना है कि उन्हें कोहरे के कारण एक पानी कम देना पड़ेगा. स्थानीय किसान सतवीर, विनोद, वीर सिंह एवं नरेंद्र ने बताया कि यह सर्दी फसलों में खाद व सिंचाई का कार्य करती है. जिससे पानी की भी बचत होती है. (Coldwave in bhiwani)

meteorologist advice for farmers
भिवानी में कोहरा और सर्दी बढ़ने से किसान खुश.

पढ़ें: सिरसा में सर्दी का सितम जारी, ठंड और कोहरे ने बदली दिनचर्या, किसानों के चेहरे खिले

उन्होंने कहा कि कुछ दिन और कोहरा छाया रहा तो बंपर फसल होने की संभावना है, क्योंकि इस कोहरे और नमी से गेहूं का दाना भी अच्छा होगा. हालांकि यह कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम रहती है. जिससे इन दिनों हादसों का अंदेशा बना हुआ है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ​अभी दिन का तापमान 16 डिग्री तथा रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में पशुपालकों को भी अपने पशुओं को ठंड से बचाकर रखना चाहिए. (Weather forecast of haryana)

पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ज जारी, इस जिले में माइनस 1.3 डिग्री पहुंचा तापमान

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक: पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हुई सर्दी को लेकर मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist advice for farmers) डॉ. देवीलाल सहारण का कहना है कि अगले 48 घंटे तक इसी प्रकार का मौसम रहेगा तथा धुंध छाई रहेगी. इसके बाद 7 फरवरी से पश्चिम विक्षोभ इस क्षेत्र से पास होगा, जिससे मौसम में परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.

ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे पाले से बचाने के लिए अपनी फसल की हल्की सिंचाई जरूरत के अनुसार करें. सरसों की फसल में सफेद रतवा के अटैक को पहचानकर उसमें मैनकाजिम दवाई का छिड़काव करें. इसके लिए 600 से 800 ग्राम मैनकाजिम दवाई को 200 लीटर पानी में मिलाकर दो से तीन बार फसल पर छिड़काव करें. इससे सरसों की फसल पर दुष्प्रभाव नहीं होगा. (Weather Update Haryana)

मौसम ​वैज्ञानिकों ने कोहरा और सर्दी बढ़ने पर किसानों को सलाह दी है.

भिवानी: जिले के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल, दो दिन पहले ही क्षेत्र (Winter increased in Bhiwani) में कोहरा छाना शुरू हो गया है और सर्दी बढ़ गई है. जिससे गेहूं और सरसों की फसलों को फायदा हो रहा है. इससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले तक राजस्थान से सटे भिवानी जिले के किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही थी, क्योंकि सर्दी का प्रभाव कम होने के कारण सरसों की फसल पर हल्का प्रभाव देखा जा रहा था. नमी व ठंड नहीं होने की वजह से फसल की ग्रोथ भी कम थी. जिसके कारण किसानों को कम उत्पादन होने की आशंका थी.

सर्दी के मौसम में दो दिन पहले तक भी जिले में धूप खिली हुई थी, लेकिन एक बार फिर मौसम में तब्दीली आई है. जिले में कोहरा छाने और सर्दी बढ़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है, किसानों का मानना है कि उन्हें कोहरे के कारण एक पानी कम देना पड़ेगा. स्थानीय किसान सतवीर, विनोद, वीर सिंह एवं नरेंद्र ने बताया कि यह सर्दी फसलों में खाद व सिंचाई का कार्य करती है. जिससे पानी की भी बचत होती है. (Coldwave in bhiwani)

meteorologist advice for farmers
भिवानी में कोहरा और सर्दी बढ़ने से किसान खुश.

पढ़ें: सिरसा में सर्दी का सितम जारी, ठंड और कोहरे ने बदली दिनचर्या, किसानों के चेहरे खिले

उन्होंने कहा कि कुछ दिन और कोहरा छाया रहा तो बंपर फसल होने की संभावना है, क्योंकि इस कोहरे और नमी से गेहूं का दाना भी अच्छा होगा. हालांकि यह कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम रहती है. जिससे इन दिनों हादसों का अंदेशा बना हुआ है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ​अभी दिन का तापमान 16 डिग्री तथा रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में पशुपालकों को भी अपने पशुओं को ठंड से बचाकर रखना चाहिए. (Weather forecast of haryana)

पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ज जारी, इस जिले में माइनस 1.3 डिग्री पहुंचा तापमान

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक: पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हुई सर्दी को लेकर मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist advice for farmers) डॉ. देवीलाल सहारण का कहना है कि अगले 48 घंटे तक इसी प्रकार का मौसम रहेगा तथा धुंध छाई रहेगी. इसके बाद 7 फरवरी से पश्चिम विक्षोभ इस क्षेत्र से पास होगा, जिससे मौसम में परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.

ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे पाले से बचाने के लिए अपनी फसल की हल्की सिंचाई जरूरत के अनुसार करें. सरसों की फसल में सफेद रतवा के अटैक को पहचानकर उसमें मैनकाजिम दवाई का छिड़काव करें. इसके लिए 600 से 800 ग्राम मैनकाजिम दवाई को 200 लीटर पानी में मिलाकर दो से तीन बार फसल पर छिड़काव करें. इससे सरसों की फसल पर दुष्प्रभाव नहीं होगा. (Weather Update Haryana)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.