भिवानी: जिले के गांवों में अब शराब के ठेके बंद होने वाले हैं. इसको लेकर जिले की महिलाएं बेहद खुश है. महिलाओं का कहना है कि सरकार के इस फैसले से पारिवारिक कलह में कमी आएगी.
भिवानी में बंद होगी शराब की दुकान
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार हर गांव के 10 फिसदी लोगों की सहमति और पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर गांव से शराब के ठेके हटवाएगी. सरकार के इस फैसले का जिले के ग्रामीणों ने स्वागत किया है. खासकर महिलाएं इस फैसले से बेहद खुश है. महिलाओं ने कहा कि ऐसा होगा तो घर में खुशहाली आएगी. साथ ही कहा कि शराब तो पूरे देश में बंद हो जाए तो ज्यादा सही होगा.
ये भी जाने- धान घोटालाः सरकार की कार्रवाई के बाद कैथल के राइस मिलर और गारंटर दोनों गायब
ग्रामीणों ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद अपने गांवों से शराब के ठेके हटवाने को लेकर भिवानी जिला सबसे पहले आगे आया है. पूरे प्रदेश में भिवानी जिले से शराब के ठेके हटवाने के सबसे ज्यादा आवेदन प्रशासन के पास आए हैं. सरकार के इस फैसले को लेकर जब ग्रामीणों से राय ली तो उन्होने इस फैसले की सरहाना की. इस फैसले के बाद एक महिला ने कहा कि कई आदमी शराब पीकर अपने घर में लड़ाई- झगड़ा किया करते थे.