ETV Bharat / state

हरियाणा में विजिविलिटी कम होने से थमी वाहनों की रफ्तार, धुंध से किसानों के चेहरों पर रौनक - भिवानी फॉग

हरियाणा में इन दिनों सर्दी काफी ज्यादा बढ़ गई है जिससे किसान कि फसलों को फायदा हो रहा है. लेकिन वहीं लोगों के लिए ये ठिठुरन काफी समस्याएं पैदा कर रही है. हरियाणा में धुंध (fog in haryana) की वजह से विजिविलिटी (visivility in haryana) कम दर्ज की जा रही है जिसके कारण आए दिन प्रदेश से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं.

weather update in haryana visivility in haryana
हरियाणा मौसम अपडेट
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:46 PM IST

हरियाणा में विजिविलिटी कम होने से एक्सीडेंट में बढ़ोतरी.

भिवानी: राजस्थान से सटे अर्ध मरुस्थलीय क्षेत्र भिवानी जिला में वर्ष 2022 की पहली ठंड ने दस्तक दी है. सोमवार को पूरा धुंध व कोहरे की चादर (bhiwani weather update) फैली होने की वजह से वाहन की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी. तो वहीं यह धुंध फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि धुंध व बढ़ी हुई सर्दी गेहूं (fog benefit to farmers) की बंपर पैदावार में लाभदायक होगी. इसके अलावा मौसमी सब्जियों की फसलों में भी इसका फायदा होगा.

आमजन की बात की जाए तो कार्य मे देरी होने की वजह से जीवन अस्त व्यस्त जरूर दिखाई दिया. वाहन चालकों का कहना था कि आज ठंड होने की वजह से धुंध पड़ रही है. जिसके कारण 10 मीटर की दूरी तक देख पाना भी कठिन हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि वाहनों को धीमी गति से अपने गंतव्य की ओर ले जा रहे हैं.

धुंध से विजिविलिटी हुई कम, फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद
धुंध से विजिविलिटी हुई कम, फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र की विशेषज्ञ डॉ. योगिता ने बताया कि गेहं को बढ़वार में जो मौसम में आज से बदलाव आया है वह काफी फायदेमंद है. इससे गेहूं का (fog benefit to farmers) उत्पादन बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हर 30 से 35 दिनों के अंतराल पर खरपतरवार नाशी का किसान जरूर प्रयोग करें. ताकि खरपतवार नष्ट हो सकें.

धुंध से गेहूं की फसल को फायदा
धुंध से गेहूं की फसल को फायदा

उन्होंने कहा कि खरपतवार द्वारा प्रयोग होने वाली खाद का प्रयोग गेहूं की फसल कर सकें. वही उन्होंने किसानों को इस क्षेत्र में पाई जाने वाली दूसरी मुख्य फसल सरसों की फसल को बदलते मौसम से बचाए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान सरसों के निचले पत्तों में सफेद छल्ले बनने तथा पत्तों की घुंंडी बनने की दिशा में समय रहते उपचार करें. जिससे फसल का दाना मजबूत हो तथा उत्पादन बढ़ सकें.

धुंध से फसलों को फायदा
धुंध से फसलों को फायदा

ये भी पढ़ें: नूंह में स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 15 बच्चे घायल, तीन की हालत नाजुक

वही किसानों ने इस धुंध (visivility in haryana) की फसलों के लिए फायदेमंद बताया है. उनका कहना था कि अगर ऐसे ही ठंड पड़ी तो फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी. जिससे फसलों की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसी सर्दी से किसानों को फायदा होगा और जो मौसमी सब्जियां-फल है उनकी भी बंपर पैदावार होगी.

ये भी पढ़ें: पलवल केजीपी एक्सप्रेसवे पर तीन वाहनों की जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर मौत

हरियाणा में विजिविलिटी कम होने से एक्सीडेंट में बढ़ोतरी.

भिवानी: राजस्थान से सटे अर्ध मरुस्थलीय क्षेत्र भिवानी जिला में वर्ष 2022 की पहली ठंड ने दस्तक दी है. सोमवार को पूरा धुंध व कोहरे की चादर (bhiwani weather update) फैली होने की वजह से वाहन की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी. तो वहीं यह धुंध फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि धुंध व बढ़ी हुई सर्दी गेहूं (fog benefit to farmers) की बंपर पैदावार में लाभदायक होगी. इसके अलावा मौसमी सब्जियों की फसलों में भी इसका फायदा होगा.

आमजन की बात की जाए तो कार्य मे देरी होने की वजह से जीवन अस्त व्यस्त जरूर दिखाई दिया. वाहन चालकों का कहना था कि आज ठंड होने की वजह से धुंध पड़ रही है. जिसके कारण 10 मीटर की दूरी तक देख पाना भी कठिन हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि वाहनों को धीमी गति से अपने गंतव्य की ओर ले जा रहे हैं.

धुंध से विजिविलिटी हुई कम, फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद
धुंध से विजिविलिटी हुई कम, फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र की विशेषज्ञ डॉ. योगिता ने बताया कि गेहं को बढ़वार में जो मौसम में आज से बदलाव आया है वह काफी फायदेमंद है. इससे गेहूं का (fog benefit to farmers) उत्पादन बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हर 30 से 35 दिनों के अंतराल पर खरपतरवार नाशी का किसान जरूर प्रयोग करें. ताकि खरपतवार नष्ट हो सकें.

धुंध से गेहूं की फसल को फायदा
धुंध से गेहूं की फसल को फायदा

उन्होंने कहा कि खरपतवार द्वारा प्रयोग होने वाली खाद का प्रयोग गेहूं की फसल कर सकें. वही उन्होंने किसानों को इस क्षेत्र में पाई जाने वाली दूसरी मुख्य फसल सरसों की फसल को बदलते मौसम से बचाए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान सरसों के निचले पत्तों में सफेद छल्ले बनने तथा पत्तों की घुंंडी बनने की दिशा में समय रहते उपचार करें. जिससे फसल का दाना मजबूत हो तथा उत्पादन बढ़ सकें.

धुंध से फसलों को फायदा
धुंध से फसलों को फायदा

ये भी पढ़ें: नूंह में स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 15 बच्चे घायल, तीन की हालत नाजुक

वही किसानों ने इस धुंध (visivility in haryana) की फसलों के लिए फायदेमंद बताया है. उनका कहना था कि अगर ऐसे ही ठंड पड़ी तो फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी. जिससे फसलों की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसी सर्दी से किसानों को फायदा होगा और जो मौसमी सब्जियां-फल है उनकी भी बंपर पैदावार होगी.

ये भी पढ़ें: पलवल केजीपी एक्सप्रेसवे पर तीन वाहनों की जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.