ETV Bharat / state

भिवानी में कटी हुई सरसों भीगने से बड़ा नुकसान, किसानों को मंडी में मिल रहा कम दाम

हरियाणा में बेमौसमी बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों की पक्की हुई फसलें बारिश और ओलावृष्टि की वजह से भीग गई है. जिसके चलते किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. (crop damage due to rain)

Mustard crop soaked rain in Bhiwani
भिवानी में कटी हुई सरसों भीगने से बड़ा नुकसान
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 4:15 PM IST

हरियाणा में बेमौसमी बारिश से किसान परेशान.

भिवानी: हरियाणा में बदलते मौसम से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं. कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से खेतों में तैयार फसल को काफी नुकसान हो रहा है. यही नहीं पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानियां और बढ़ा दी है. बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की सरसों, गेहूं, चना की फसलों को नुकसान की आशंका है. वहीं खलिहान में रखी सरसों भीगने से अब इसकी मशीन से कढ़ाई का कार्य कई दिनों तक नहीं किया जा सकेगा. किसानों को फसल बेचने के लिए नमी दूर होने का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि नमी युक्त फसलें मंडी में कम दामों पर बिक रही है.

बारिश से फसल बर्बाद: प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार 2-3 दिन से हुई ओलावृष्टि ने किसानों की साल भर की कड़ी मेहनत पर पानी फेरा है. जिसके चलते गेहूं और सरसों की फसल पर अच्छा खासा असर देखने को मिला है. वहीं, बात अगर जिला भिवानी कि की जाए तो दो दिनों से हुई बारिश से गेहूं की फसल पर कम असर देखने को मिला है. साथ ही किसानों का कहना है कि सरसों की कटी हुई फसल भीगने से नमी के चलते नुकसान हो सकता है.

Mustard crop soaked rain in Bhiwani
बारिश से गेहूं की फसल पर कम असर

गेहूं की फसल पर कम असर: किसानों ने बताया कि दो दिन हुई बारिश से सरसों की फसल को नुकसान हुआ है, क्योंकि नमी के चलते उनकी सरसों ओने-पौने दामों पर बिकेगी. जिससे किसानों को खासा नुकसान होगा. किसानों ने कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा इक्का-दुक्का जगह को छोड़कर भिवानी में गेहूं की फसल पर बारिश का असर कम है. उन्होंने कहा कि आगे दो दिनों की बारिश बताई गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अगर इसी तरह बारिश होती रही तो किसानों को सरसों की फसल में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मुआवजे की मांग: बारिश से सरसों की फसल भीग चुकी है. नमी होने की वजह से सरसों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं बिकेगी. जिसके चलते किसानों को सही मूल्य नहीं मिल सकेगा. किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का नुकसान देखते हुए सभी किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

बारिश से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भाकिसं ने सौंपा ज्ञापन: पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंपा. उपायुक्त की तरफ यह ज्ञापन नगराधीश ने लिया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अजमेर तालू ने किया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल हुई बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

हरियाणा में बेमौसमी बारिश से किसान परेशान.

भिवानी: हरियाणा में बदलते मौसम से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं. कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से खेतों में तैयार फसल को काफी नुकसान हो रहा है. यही नहीं पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानियां और बढ़ा दी है. बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की सरसों, गेहूं, चना की फसलों को नुकसान की आशंका है. वहीं खलिहान में रखी सरसों भीगने से अब इसकी मशीन से कढ़ाई का कार्य कई दिनों तक नहीं किया जा सकेगा. किसानों को फसल बेचने के लिए नमी दूर होने का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि नमी युक्त फसलें मंडी में कम दामों पर बिक रही है.

बारिश से फसल बर्बाद: प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार 2-3 दिन से हुई ओलावृष्टि ने किसानों की साल भर की कड़ी मेहनत पर पानी फेरा है. जिसके चलते गेहूं और सरसों की फसल पर अच्छा खासा असर देखने को मिला है. वहीं, बात अगर जिला भिवानी कि की जाए तो दो दिनों से हुई बारिश से गेहूं की फसल पर कम असर देखने को मिला है. साथ ही किसानों का कहना है कि सरसों की कटी हुई फसल भीगने से नमी के चलते नुकसान हो सकता है.

Mustard crop soaked rain in Bhiwani
बारिश से गेहूं की फसल पर कम असर

गेहूं की फसल पर कम असर: किसानों ने बताया कि दो दिन हुई बारिश से सरसों की फसल को नुकसान हुआ है, क्योंकि नमी के चलते उनकी सरसों ओने-पौने दामों पर बिकेगी. जिससे किसानों को खासा नुकसान होगा. किसानों ने कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा इक्का-दुक्का जगह को छोड़कर भिवानी में गेहूं की फसल पर बारिश का असर कम है. उन्होंने कहा कि आगे दो दिनों की बारिश बताई गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अगर इसी तरह बारिश होती रही तो किसानों को सरसों की फसल में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मुआवजे की मांग: बारिश से सरसों की फसल भीग चुकी है. नमी होने की वजह से सरसों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं बिकेगी. जिसके चलते किसानों को सही मूल्य नहीं मिल सकेगा. किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का नुकसान देखते हुए सभी किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

बारिश से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भाकिसं ने सौंपा ज्ञापन: पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंपा. उपायुक्त की तरफ यह ज्ञापन नगराधीश ने लिया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अजमेर तालू ने किया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल हुई बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.