भिवानी: शहर की बीटीएम कॉलोनी में इन दिनों पीने के पानी के साथ नल से काला बदबूदार पानी निकल रहा है, जो लोगों को बीमार कर रहा है. गंदे पानी के कारण लोग बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं. पीने के पानी की समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने सरकार और प्रशासन से स्वच्छ जल मुहैया करवाने की गुहार लगाई है.
वार्ड-31 के पार्षद बलवान सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में पिछले काफी दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. स्वच्छ जल को लेकर लोग तरस गए हैं. गंदा पानी आने की शिकायत बार-बार की जा चुकी है, लेकिन समस्या का हल नही हुआ है. पार्षद का कहना है कि सीवरेज के बदबूदार पानी की सप्लाई होने के कारण इसे पीने से बीमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है.
कॉलोनी निवासियों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में सीवरेज का पानी नल में आता है. जिसका प्रयोग करने से उनके परिवार के सदस्य बीमार हो रहे हैं. पानी से बीमार होने के कारण वो अब नल का पानी पीने की बजाए हैडपंप का पानी पीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़िए: निकाय चुनाव: धारूहेड़ा में छठे नंबर पर रहा चेयरमैन पद का जेजेपी प्रत्याशी, उकलाना में भी मिली हार
लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार
कॉलोनीवासियों ने आगे कहा कि सीवरेज का खराब पानी नल में आने के कारण उन्हें अपनी टंकियों को बार-बार साफ करना पड़ता है, इसीलिए उनकी मांग है कि प्रशासन प्रतिदिन पानी देने के साथ ही लीकेज को ठीक करे, ताकि स्वच्छ पानी उन्हें पीने को मिल सके.