भिवानी: हरियाणा राज्य भंडारण निगम के गोदाम में करोड़ों रुपये का अनाज रखा है, लेकिन इस गोदाम की सुध लेने वाला कोई नहीं है. बीते दिन हुई बारिश से गोदाम के चारों तरफ पानी भर गया है. बारिश के पानी की सीलन गोदाम की दीवारों पर दिखने लगी है. अगर ये सीलन अनाज तक पहुंच गई तो सरकार को करोड़ों का नुकसान हो सकता है.
इस बारे में अनाज भंडारण निगम के स्थानीय गोदाम प्रबंधक ने बताया कि गोदाम दूसरे विभाग से किराए पर लिया हुआ है. इसकी दुर्दशा को लेकर वे कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं. साथ ही प्रबंधक ने बताया कि गोदाम के साथ स्थित उनके दफ्तर में भी पानी घुस जाता है.