भिवानी: 3 साल पहले प्रेमनगर गांव में शुरू किए गए मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य अधर में लटकने और इसे कहीं और शिफ्ट करने के चलते ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार को चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो वे आंदोलन शुरू करेंगे.
सीएम खट्टर ने किया था मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
तीन साल पहले सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. जिसके बाद सरकार ने ग्रामीणों से जमीन लीज पर लेकर निर्माण कार्य शुरू किया.
गांव प्रेम नगर में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की थी. लेकिन मेडिकल कॉलेज को भिवानी में शिफ्ट किए जाने की चर्चा के बाद ग्रामीणों में मायूसी छा गई है. ग्रामीण बार-बार अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के पास गुहार लगाने जाते हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
मामले के बारे में बताते हुए ग्रामीण नरेश ने कहा कि लीज पर जमीन दिए जाने के बावजूद अब मेडिकल कॉलेज को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिसका कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कारण से ग्रामीणों को हर साल लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. और अब सरकार मेडिकल कॉलेज को कहीं और शिफ्ट करने जा रही है.
वहीं ग्रामीण नरेंद्र ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदी मेडिकल कॉलेज कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता है तो यहां विश्वविद्यालय भी नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि लीज पर जमीन देने के लिए सरपंच को नोटिस तक प्रशासन ने जारी किया था और अब सरकार हाथ खींच रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले में सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम पर लगी प्रदर्शनी