ETV Bharat / state

रक्षाबंधन स्पेशल: भाई-बहन के प्रेम पर चढ़ेगा देश प्रेम का रंग, इस बार इन राखियों की है खूब डिमांड

इस बार रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस के साथ पड़ रहा है. जिस वजह से इस बार देश प्रेम से भरी राखियों की डिमांड ज्यादा है. लोग वंदेमातरम और तिरंगा राखी को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

डिमांड में है वंदेमातरम राखियां
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 12:09 PM IST

भिवानी: भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूती देने वाला राखी का त्योहार इस बार और खास है क्योंकि इस बार भाई-बहन के प्रेम भरे रिश्ते पर देश भक्ति का रंग चढ़ने वाला है. इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस दोनों एक साथ पड़ रहे हैं. यहीं वजह है कि बाजारों में देश प्रेम से भरी राखियां भी बिक रही हैं. इस बार न सिर्फ तिरंगे की राखियां बाजार में है, बल्कि वंदेमातरम राखी भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

क्लिक कर देखिए रक्षाबंधन पर स्पेशल रिपोर्ट

ये भी पढ़िए:वीडियो वायरल: कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष पर सरेआम किसने किया हमला ?

वंदेमातरम राखियों की डिमांड
रक्षाबंधन के लिए खरीदारी करने आई बहनों ने बताया कि उनके भाई फौज में है और वो अपने भाई के लिए वंदेमातरम वाली राखी खरीदने आई हैं. वंदेमातरम वाली राखी खरीदने से उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़िए:स्वतंत्रता दिवस से पहले आज आमने-सामने होंगे किसान और सरकार, तीन जगह रेल रोकेंगे किसान

बच्चों के लिए भी खास राखियां
बाजारों में बच्चों के लिए भी खास राखियां देखने को मिल रही है. कार्टून से लेकर गाड़ियों वाली रखी तक आपको बाजारों में दिख जाएंगी. इसके अलावा 'आई लव माय ब्रो' लिखी राखी की भी काफी डिमांड है.

भिवानी: भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूती देने वाला राखी का त्योहार इस बार और खास है क्योंकि इस बार भाई-बहन के प्रेम भरे रिश्ते पर देश भक्ति का रंग चढ़ने वाला है. इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस दोनों एक साथ पड़ रहे हैं. यहीं वजह है कि बाजारों में देश प्रेम से भरी राखियां भी बिक रही हैं. इस बार न सिर्फ तिरंगे की राखियां बाजार में है, बल्कि वंदेमातरम राखी भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

क्लिक कर देखिए रक्षाबंधन पर स्पेशल रिपोर्ट

ये भी पढ़िए:वीडियो वायरल: कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष पर सरेआम किसने किया हमला ?

वंदेमातरम राखियों की डिमांड
रक्षाबंधन के लिए खरीदारी करने आई बहनों ने बताया कि उनके भाई फौज में है और वो अपने भाई के लिए वंदेमातरम वाली राखी खरीदने आई हैं. वंदेमातरम वाली राखी खरीदने से उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़िए:स्वतंत्रता दिवस से पहले आज आमने-सामने होंगे किसान और सरकार, तीन जगह रेल रोकेंगे किसान

बच्चों के लिए भी खास राखियां
बाजारों में बच्चों के लिए भी खास राखियां देखने को मिल रही है. कार्टून से लेकर गाड़ियों वाली रखी तक आपको बाजारों में दिख जाएंगी. इसके अलावा 'आई लव माय ब्रो' लिखी राखी की भी काफी डिमांड है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 9 अगस्त।
देश भक्ति से परिपूर्ण होगा इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार
वंदेमातरम राखी ने मचाई धूम : खूब बिक रही है वंदेमातरम व तिरंगा राखी
बहन भाई के प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा धूमधाम से
रक्षाबंधन का पावन पवित्र त्यौहार आ रहा है। बाजारों में दुकानो पर रंग-बिरंगी राखियां सजनी लगी है। इस बार तो देश भक्ति से प्रेरित राखियां भी बाजार में उपलब्ध है। इस बार न केवल तिरंगे की राखियां बाजार में है, बल्कि वंदेमातरम राखी भी उपलब्ध है, जो कि भाइयों की कलाई पर बहने बांधेगी। बहनों को भी अधिकतर चाह वंदेमातरम व तिरंगे वाली राखी की ओर आ रहा है। फौजी भाइयो की बहने ज्यादातर देश भक्ति से प्रेरित राखी ही खरीदकर अपने भाइयों के पास भेज रही है।
पुलवामा हमले व धारा 370 हटाए जाने का असर राखी के बाजार पर भी खूब पड़ रहा है। बहने अपने भाईयो के लिए देश भक्ति से प्रेरित राखियां खरीद रही है। इन राखियो की कीमत भी ज्यादा नही रखी गई है। ये राखियां स्पेशल ऑर्डर पर बनवाई गई है।
Body: दुकानदारों का कहना है कि धारा 370 देरी से हटाई गई है, जिस कारण धारा 370 से संबंधित राखी वे नही बनवा पाए है। दुकानों पर राखी खरीदने आई बहनों का कहना है कि वे तो इस बार देश भक्ति से प्रेरित राखी ही खरीदेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 हटा दी, जिससे अब ओर भी अधिक गर्व उन्हें अपने देश पर होने लगा है। फौजियों की बहन तो ज्यादातर वंदे मातरम की राखी या फिर तिरंगे की राखियां ही खरीद रही है।
Conclusion: वही बच्चो के लिए भी कार्टून की राखियां भी बाजार में बहुतायत मात्रा में आ रही है। दुकानदार सीमा व अजय का कहना है कि इस बार व वंदेमातरम व तिरंगा रखी व आई लव यू ब्रो की राखियां व ब्रो के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू की राखियां भी काफी बड़ी मात्रा में आई है। उनका कहना है कि धारा 370 अगर पहले से हट जाती तो धारा 370 की राखियां भी इस माहौल को देख कर खूब बिकती।
राखियो की रौनक बाजार में काफी देखी जा सकती है। दूर-दराज व फौज में देश की सेवा करने वाले भाईयो को भी बहने राखी खरीदकर भेज रही है। इस बार त्यौहार की रौनक जल्दी ही देखने को मिल रही है।
बाईट : अजीत व सीमा दुकानदार एवं सपना व राजबाला ग्राहक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.