भिवानी: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. भिवानी के झांवरी गांव निवासी भावेश ख्यालिया ने यूपीएससी में 280 वां रैंक लेकर परचम लहराया है. भावेश ख्यालिया अपने ताऊ, चाचा के बाद एक ही परिवार से तीसरे एचसीएस और पहले यूपीएससी रैंक हासिल करने वाले बने हैं. उनकी इस उपलब्धि पर गांव में बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.
भावेश ख्यालिया ने पहले ही प्रयास में 280 वां रैंक हासिल किया है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. यूपीएससी क्लियर होने के बाद भावेश ख्यालिया पर एचसीएस के साक्षात्कार और उसके तुरंत बाद यूपीएससी के साक्षात्कार का भी दबाव था, लेकिन उन्होंने दोनों ही परीक्षाओं में परचम लहराकर गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. भावेश ने बताया कि बैगर कोचिंग लिए उन्होंने हिसार में घर पर रहते हुए 15 से 16 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की और सफलता हासिल की.
भावेश ख्यालिया ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साईंस (हैदराबाद) से 2020 में ग्रेजुएशन किया और उन्होंने ताऊ डॉक्टर युद्धवीर सिंह ख्यालिया व चाचा राजेश ख्यालिया से प्रेरित होकर कोरोना काल के दौरान समय का पूरा फायदा उठाते हुए घर पर ही तैयारी की. उन्होंने पहले एचसीएस की परीक्षा में 12वां रैंक हासिल किया और उसके बाद अब यूपीएससी की परीक्षा में 280वां रैंक हासिल किया. भावेश की माता सुशीला ख्यालिया शिक्षिका हैं.
ये भी पढ़ें- UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप
उनके पिता राजकुमार ख्यालिया गवर्नमेंट कॉलेज सिवानी से प्राचार्य के पद से 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत हुए थे. सबसे बड़े ताऊ सतबीर ख्यालिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य सेवानिवृत हैं. ताऊ कुलदीप ख्यालिया गांव में सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और गांव के सरपंच रह चुके हैं. इस उपलब्धि पर ग्रामीण एक-दूसरे को बधाइयां देने में लगे हुए हैं, वहीं परिजनों के पास बधाइयों का तांता लगा हुआ है. भावेश ने कहा कि ईमानदारी से मेहनत करते रहने से एक दिन सफलता अवश्य मिलती है.