भिवानी के बलियाली गांव में दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. दोनों युवकों की मौत से गांव में मातम का माहौल है. जांच अधिकारी श्री भगवान ने बताया कि बलियाली गांव के सरपंच के जरिए उन्हें युवकों के मरने की सूचना मिली थी.
पुलिस को सूचना मिली कि गांव के तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों ही युवक बलियाली गांव के रहने वाले थे. तालाब के पास दोनों युवकों की बाइक भी मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक आपस में अच्छे दोस्त थे. वो दोनों नहाने के लिए तालाब में गए थे, लेकिन वो पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके. जिससे उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- यमुना नदी में डूबे 4 युवकों में से 3 के शव बरामद, एक युवक को ग्रामीणों ने बचाया
परिजनों ने बताया कि दोनों युवक सुबह 11 बजे के आस-पास घर से निकले थे. जिसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं था. पुलिस ने मौके से दोनों के कपड़ों और बाइक को बरामद किया है. वहीं गांव के सरपंच सचिन सरदाना ने बताया कि उन्हें गांव के स्टेडियम के पास बने तालाब में दो युवकों के डूबने की सूचना मिली. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस की टीम को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला. एक युवक दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, तो दूसरा युवक पढ़ाई करता था.