भिवानी: हरियाणा राज्य जूडो एसोसिएशन द्वारा 6 और 7 मार्च को भिवानी में आयोजित होने वाली जूडो चैंपियनशिप के लिए रविवार को ट्रायल का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. लेकिन खिलाड़ियों और उनके कोच ने सरकार के खिलाफ खेल नीति को लेकर नाराजगी भी दिखाई दी.
ये भी पढ़ें: स्टेट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी नूंह की कबड्डी टीम
ट्रायल के दौरान जूनियर कैटेगिरी में 55 किलोग्राम भार वर्ग में भिवानी के प्रदीप ने प्रथम, 60 किलोग्राम में भिवानी के मनदीप ने प्रथम, 66 किलोग्राम में भिवानी के रोहित ने प्रथम, 73 किलोग्राम में भिवानी के विक्रम ने प्रथम और साथी अन्य खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया. वहीं इसी प्रकार लड़कियों में 48 किलोग्राम में रेखा ने प्रथम, 52 किलोग्राम में सुदेश ने प्रथम, 57 किलोग्राम में अंकिता ने प्रथम, 56 किलोग्राम में नूतन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों की मदद के लिए कबड्डी मैच किया आयोजित
इस मौके पर जिला जूडो एसोसिएशन के महासचिव अजीत मामला ने बताया कि 6 और 7 मार्च को भिवानी में आयोजित होने वाली जूनियर और सीनियर जूडो चैंपियनशिप के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया है.
ये भी पढ़ें: नूंह: प्रो कबड्डी सीजन 4 का हुआ समापन, फिरोजपुर की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
इस मौके पर उन्होंने खेल नीति के बारे में बताया कि पहले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि में कटौती की गई है, जिससे खिलाड़ियों का हौसला भी कम हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बाहर के टूर्नामेंट भी आयोजित करवाए जाएं, जिससे खिलाड़ियों को और ज्यादा सीखने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: खेल नीति के तहत नियुक्तियों में पक्षपात की याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई की
वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय जूड़ो खिलाड़ी निकिता ने खेल नीति के बारे में बताया कि उन्हे बाहर के टूर्नामेंट ज्यादा खेलने को मिले तो वो अपनी तरफ से और अच्छा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जूड़ो खिलाड़ियों को भी बाहर के टूर्नामेंट खेलने का मौका दिया जाए.