ETV Bharat / state

पटाका मोटरसाइकिल सवार पुलिस के हाथ चढ़े , काटे चालान

ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को उन शरारती तत्वों को नसीहत दी जो शहर में अपनी मोटरसाइकिल की तेज आवाज से लोगों को भयभीत कर देते हैं.

चालान काटती ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 6:09 PM IST

भिवानी: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को उन शरारती तत्वों को नसीहत दी जो शहर में अपनी मोटरसाइकिल की तेज आवाज से लोगों को भयभीत कर देते हैं.
बता दें कि भिवानी के हांसी गेट पर पुलिस कप्तान गंगाराम पुनिया की सतर्कता के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों को अपनी जकड़ में लिया है और उनका चालान काटा है.

इस मामले में बोलते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर उनका अभियान जारी है. इस समय उनकी टीम वाहन चालकों और वाहनों पर नजर रखती है.

चालान काटती ट्रैफिक पुलिस

उन्होंने कहा कि जो चालक इस प्रकार से नियमों का उल्लंघन करता है. उसको समझाया जाता है और तीन स्पीकरों और अलग से साईलेंसर का प्रयोग करने के लिए चालान काटा जाता है.

भिवानी: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को उन शरारती तत्वों को नसीहत दी जो शहर में अपनी मोटरसाइकिल की तेज आवाज से लोगों को भयभीत कर देते हैं.
बता दें कि भिवानी के हांसी गेट पर पुलिस कप्तान गंगाराम पुनिया की सतर्कता के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों को अपनी जकड़ में लिया है और उनका चालान काटा है.

इस मामले में बोलते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर उनका अभियान जारी है. इस समय उनकी टीम वाहन चालकों और वाहनों पर नजर रखती है.

चालान काटती ट्रैफिक पुलिस

उन्होंने कहा कि जो चालक इस प्रकार से नियमों का उल्लंघन करता है. उसको समझाया जाता है और तीन स्पीकरों और अलग से साईलेंसर का प्रयोग करने के लिए चालान काटा जाता है.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 27FEB_PATAKHA BIKE
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 27 फरवरी।
पटाका मोटरसाईकिलों के शौकिनों के काटे चालान
गोली की तरह निकालती है तेज आवाज 
तीन स्पीकरों और अलग से साईलेंशरों का किया जाता है पटाका के लिए प्रयोग 
आज कई बाईक सवार पुलिस के चढ़े हाथ,काटे चालान 
    भिवानी में आज ट्रैफिक पुलिस ने उन शरारती तत्वों को नसीहत दी जो शहर में अपनी मोटरसाईकिल की तेज आवाज से लोगों को भयभीत कर देते हैं यह मोटरसाईकिल कोई साधारण नहीं है,यह मोटरसाईकिल लाखों रूपए की आती है। जिसमें साईलेंशर और स्पीकर कम्पनी की तरफ से निर्धारित आवाज के अनुसार दिए जाते हैं, लेकिन कुछ युवा इसे बदलकर तीन स्पीकरों और अलग से साईलेंशरों का प्रयोग करवा लेते हैं। जिससे आवाज बदल जाती है। यह आवाज पिस्तौल से निकली गोली की तरहं होने से लोग अचानक भयभीत हो जाते हैं, जिसकी तीखी आवाज ध्वनि प्रदूषण को भी बढ़ावा देती है और कमजोर दिल वालो के लिए यह आवाज घबराने वाली होती है। 
    शहर में करीब एक दर्जन से अधिक ऐसी मोटरसाईकिल हैं ,जिनमें इस प्रकार की समस्या है ,आज भिवानी के हांसी गेट पर पुलिस कप्तान गंगाराम पुनिया की सतर्कता के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों को अपनी जकड़ में लिया है और उनका चालान काटा है ,जो तेज आवाज वाले स्पीकरों और पटाका की आवाज वाले साईलेंशरों का प्रयोग करते थे। 
    इस मामले में बोलते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर उनका अभियान जारी है और इस समय उनकी टीम वाहन चालकों और वाहनों पर नजर रखती है। इस दौरान आज उनको कई मोटरसाईकिल चालक मोटरसाइकिल में तीन स्पीकरों और अलग से साईलेंशरों का प्रयोग करते हुए मिले हैं। कहा कि जो चालक इस प्रकार से नियमों का उलंघन करता है उसको समझाया जाता है और तीन स्पीकरों और अलग से साईलेंशरों का प्रयोग करने के लिए चालान काटा जाता है, आज उन्होंने दो मोटरसाईकिल के चालान काटे हैं जो पटाके का प्रयोग करते हैं। कहा कि इस प्रकार की लापरवाही करने वाले व्यक्ति का चालान काटा जाएगा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.