ETV Bharat / state

भिवानी में तीन लाख पशुओं का किया जाएगा टीकाकरण - bhiwani animal vaccinate

पशु पालन विभाग द्वारा भिवानी में तीन लाख 20 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा. संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 22 अप्रैल से शुरू हो गया है.

Three lakh animals will be vaccinated in Bhiwani
Three lakh animals will be vaccinated in Bhiwani
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 6:57 PM IST

भिवानी: पशु पालन विभाग द्वारा भिवानी में तीन लाख 20 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा. संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 22 अप्रैल से शुरू हो गया है. पशुओं के ये टीका हर 6 महीने में दिया जाता है.

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. जयसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में तीन लाख 20 हजार पशुओं को मुंहखुर और गलघोंटू का टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पशुओं को मुंह खुर और गलघोंटू जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए लॉकडाउन में भी ये टीकाकरण अति आवश्यक है.

ये भी जानें-कोरोना पर भी छिड़ गई 'रार', लेकिन ममता को माननी पड़ी 'हार'

उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 60 हजार पशुओं की डोज आ चुकी है, बाकी बची 50 प्रतिशत मई के प्रथम सप्ताह में पहुंच जाएगी. ये टीकाकरण छह महीने में एक बार किया जाता है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में संयुक्त वैक्सीन का तीसरा राउंड है.

उन्होनें पशु चिकित्सकों से वैक्सीन के दौरान मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान पशुपालकों के पशुओं के बीमारी से बचाव की विभाग की प्राथमिकता है. इससे पशु में गर्भपात या दूध कम देने की कोई समस्या नहीं बनती है.

भिवानी: पशु पालन विभाग द्वारा भिवानी में तीन लाख 20 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा. संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 22 अप्रैल से शुरू हो गया है. पशुओं के ये टीका हर 6 महीने में दिया जाता है.

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. जयसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में तीन लाख 20 हजार पशुओं को मुंहखुर और गलघोंटू का टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पशुओं को मुंह खुर और गलघोंटू जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए लॉकडाउन में भी ये टीकाकरण अति आवश्यक है.

ये भी जानें-कोरोना पर भी छिड़ गई 'रार', लेकिन ममता को माननी पड़ी 'हार'

उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 60 हजार पशुओं की डोज आ चुकी है, बाकी बची 50 प्रतिशत मई के प्रथम सप्ताह में पहुंच जाएगी. ये टीकाकरण छह महीने में एक बार किया जाता है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में संयुक्त वैक्सीन का तीसरा राउंड है.

उन्होनें पशु चिकित्सकों से वैक्सीन के दौरान मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान पशुपालकों के पशुओं के बीमारी से बचाव की विभाग की प्राथमिकता है. इससे पशु में गर्भपात या दूध कम देने की कोई समस्या नहीं बनती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.