भिवानी: पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व (Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. पानीपत के सेक्टर-13 और सेक्टर-17 में श्रद्धालु के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है. इसके अलावा संगत में लंगर की भी व्यवस्था की गई है. हरियाणा के अलग-अलग जिलों से लोग संगत में शामिल होने के पहुंच रहे है. रविवार सुबह भिवानी से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा, उमंग के साथ गुरु तेग बहादुर सिंह के 400 वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पानीपत पहुंचे. शहर के अलग अलग स्थान से 50 से भी ज्यादा बसों को पानीपत रवाना किया जा रहा है.
प्रत्येक बस पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया ताकि बसों में जाने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई गई बसों के अलावा भी सैंकड़ों निजी वाहनों से भी लोग पानीपत पहुंच रहे है.भिवानी के कृष्णा कॉलोनी निवासी ओपी नंदवानी ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हम उन महान योद्धा और उच्च कोटि के संत गुरु तेग बहादुर सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल हो रहे हैं. जिन्होंने अपने देश और धर्म की रक्षा के अपना बलिदान दिया.
इसी प्रकार से राम नगर से राजकुमार डुडेजा ने कहा कि यह प्रकाश युवा पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन का काम करेगा. निवर्तमान पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने कहा कि यह हमारे गुरुओं और राष्ट्र भक्तों को जानने का सुनहरा अवसर प्रदेश सरकार ने दिया है, जो कि बहुत बड़ी बात है, जिसमे सभी धर्मों, समाज व वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं. इसी प्रकार प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले ज्योति, अमिता, स्नेहलता, मंजू और राजरानी ने कहा कि हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर सिंह ने देश व धर्म के लिए अपना शीश कुर्बान किया. यह उनकी अच्छी किस्मत है कि वे पानीपत प्रकाश पर्व में जा रहीं हैं, जहां गुरुओं की वाणी सुनने को मिलेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP