भिवानी: बीती रात शहर की मोबाइल शॉप में चोरों ने सेंध लगाी. चोर दुकान से लगभग 10 से 15 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. रहेजा दुकान के मालिक रोहित कुमार ने बताया कि जब वो सुबह 9 बजे दुकान पर पहुंचा तो उसे शटर टूटा हुआ दिखाई दिया.
चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साल लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रह हैं. एक चोर बाहर पहरा दे रहा है तो बाकि दुकान के अंदर मोबाइल चोरी कर रहे हैं.
दुकानदार ने कहा कि दुकान का शटर टूटा देख उसने तुरंत पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. दुकान के मालिक रोहित ने बताया कि इससे पहले भी उसकी दुकान में चोरी हो चुकी है.
दुकान मालिक रोहित ने कहा कि पहले उसकी दुकान से 20 से 22 लाख रुपये के मोबाइल चोरी हुए थे. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. आज भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. शायद यही वजह रही कि चोरों ने उसकी दुकान को फिर से निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें- JEE-NEET और NDA परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कब और कहां से मिलेगी
रोहित कुमार ने बताया कि जब पहली बार मेरी दुकान में चोरी हुई थी तो प्रशासन को मैंने उस व्यक्ति की फोटो भी दे दी थी. जिस व्यक्ति ने मेरी दुकान में चोरी की थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया और चोरी की घटना को अनदेखा किया.