ETV Bharat / state

भिवानी: बजट पास होने के बाद भी नहीं हो रहा गली का निर्माण - भिवानी एस्टीमेट निर्माण न्यूज

भिवानी के इन्दीवाली गांव में दर्जियों के मोहल्ले वाली गली का एस्टीमेट पास होने के बावजूद भी गली का निर्माण नहीं होने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं.

Bhiwani Estimate Construction News
एस्टीमेट पास होने के बाद भी नहीं हो रहा गली का निर्माण, ग्रामीणों में रोष
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 2:59 PM IST

भिवानी: जिले के गांव इन्दीवाली में दर्जियों के मोहल्ले वाली गली का एस्टीमेट पास होने के बावजूद भी गली का निर्माण नही होने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं. गली नीची होने के कारण कीचड़ से भरी रहती है. जिससे गली से गुजरना मुश्किल होता है.

निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र गली बनवाने की मांग की. जिस वजह से सितंबर में उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए गली का मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था और इसका एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया था.

एस्टीमेट पास हुआ, काम शुरू नहीं हुआ

अब एस्टीमेट पास होकर भी आ गया है, लेकिन गली नहीं बनाई जा रही है. इससे परेशान ग्रामीणों ने रविवार को गली में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गली को ऊंचा उठाकर निर्माण करने की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस सड़क को ऊंचा नहीं उठाया गया तो वे आगे कोई और भी बडे कदम उठा सकते हैं.

इस बारे में कैरू खंड के जेई मनीष का कहना है कि विभाग ने सितंबर में ही मौका मुआयना करके इसका एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया था. अब एस्टीमेट भी पास होकर आ चुका है. सड़क बनाना अब सरपंच का काम है. इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि कंवरपाल ने बताया कि लेबर मिलते ही गली का काम शुरू करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़े:चंडीगढ़ के ऐतिहासिक फर्नीचर की अब फ्रांस में नीलामी, विदेश मंत्रालय से दखल की अपील

भिवानी: जिले के गांव इन्दीवाली में दर्जियों के मोहल्ले वाली गली का एस्टीमेट पास होने के बावजूद भी गली का निर्माण नही होने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं. गली नीची होने के कारण कीचड़ से भरी रहती है. जिससे गली से गुजरना मुश्किल होता है.

निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र गली बनवाने की मांग की. जिस वजह से सितंबर में उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए गली का मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था और इसका एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया था.

एस्टीमेट पास हुआ, काम शुरू नहीं हुआ

अब एस्टीमेट पास होकर भी आ गया है, लेकिन गली नहीं बनाई जा रही है. इससे परेशान ग्रामीणों ने रविवार को गली में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गली को ऊंचा उठाकर निर्माण करने की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस सड़क को ऊंचा नहीं उठाया गया तो वे आगे कोई और भी बडे कदम उठा सकते हैं.

इस बारे में कैरू खंड के जेई मनीष का कहना है कि विभाग ने सितंबर में ही मौका मुआयना करके इसका एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया था. अब एस्टीमेट भी पास होकर आ चुका है. सड़क बनाना अब सरपंच का काम है. इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि कंवरपाल ने बताया कि लेबर मिलते ही गली का काम शुरू करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़े:चंडीगढ़ के ऐतिहासिक फर्नीचर की अब फ्रांस में नीलामी, विदेश मंत्रालय से दखल की अपील

Last Updated : Dec 14, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.