ETV Bharat / state

हरियाणा में 25 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य - हरियाणा कोरोना वैक्सीन पहली डोज़

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश के सभी पात्र लोगों को आगामी 25 सितम्बर तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ (First Doze of Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में पूरे राज्य में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप (Mega Vaccination Camp) लगाए गए हैं. खास तौर पर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर वैक्सीन की सुविधा दी गई है.

target-of-first-dose-of-corona-vaccine-to-all-eligible-people-by-september-25-in-haryana
हरियाणा में 25 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 1:52 PM IST

भिवानी: कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona) की आशंका के बीच वैक्सीन पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) अब पहले से ज्यादा ध्यान देगी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 25 सितंबर तक हर पात्र व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (First Doze of Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसी कड़ी में आज से राज्य के कई जिलों में मेगा वैक्सीनेशन कैंपों (Mega Vaccination Camp) की शुरूआत कर दी गई है. इसके तहत अब हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को राज्य के सभी जिलों में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा.

हरियाणा सरकार (Haryana Government) के इसी फैसले को आगे बढ़ाते हुए आज से भिवानी (Bhiwani) में मेगा वैक्सीनेशन कैंप (Mega Vaccination Camp) की शुरूआत हुई. इसके तहत अकेले भिवानी जिले में 90 हजार के लगभग व्यक्तियों को वैक्सीन 15 सितंबर तक लगाई जाएगी. आने वाली 25 सितंबर तक जिले के 18 वर्ष से ऊपर आयु के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने तय किया है.

हरियाणा में 25 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य

इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत व डॉ. आशीष सांगवान ने बताया कि भिवानी जिला में अब तक 18 वर्ष से ऊपर आयु की 70 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीनेट किया जा चुका है. भिवानी जिले में दो लाख 40 हजार पात्र ही वैक्सीन के बगैर हैं, जिनको 25 सितंबर तक वैक्सीन लगा दी जाएगी. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में मेगा कैंप के लिए वैक्सीन पहुंचा दी गई हैं.

अब भिवानी शहर में दस स्थानों पर प्रतिदिन वैक्सीन लगाने के साथ ही बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर स्थाई तौर पर वैक्सीनेशन प्वाईंट बनाए गए हैं. इसके साथ ही हाथों-हाथ ऑनलाइन रजिस्टर करने की व्यवस्था भी की गई है. कोई भी पात्र व्यक्ति आधार कार्ड देकर अब वैक्सीन लगवा सकता है. उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया और भी आसान हो गई है. इसके अलावा बुजुर्ग व्यक्तियों व स्लम एरिया में घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की शुरूआत भी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: पूरे प्रदेश में 150 से भी कम कोरोना मरीज, रविवार को मिले महज 5 केस

हरियाणा में कोरोना की मौजूदा स्थिति: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) लगातार सुधर रहे हैं. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. रविवार को प्रदेशभर से सिर्फ 5 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या घटकर 148 रह गई है. रविवार को हरियाणा में केवल 3 जिलों से नए केस मिले हैं.

भिवानी: कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona) की आशंका के बीच वैक्सीन पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) अब पहले से ज्यादा ध्यान देगी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने 25 सितंबर तक हर पात्र व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (First Doze of Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसी कड़ी में आज से राज्य के कई जिलों में मेगा वैक्सीनेशन कैंपों (Mega Vaccination Camp) की शुरूआत कर दी गई है. इसके तहत अब हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को राज्य के सभी जिलों में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा.

हरियाणा सरकार (Haryana Government) के इसी फैसले को आगे बढ़ाते हुए आज से भिवानी (Bhiwani) में मेगा वैक्सीनेशन कैंप (Mega Vaccination Camp) की शुरूआत हुई. इसके तहत अकेले भिवानी जिले में 90 हजार के लगभग व्यक्तियों को वैक्सीन 15 सितंबर तक लगाई जाएगी. आने वाली 25 सितंबर तक जिले के 18 वर्ष से ऊपर आयु के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने तय किया है.

हरियाणा में 25 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य

इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत व डॉ. आशीष सांगवान ने बताया कि भिवानी जिला में अब तक 18 वर्ष से ऊपर आयु की 70 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीनेट किया जा चुका है. भिवानी जिले में दो लाख 40 हजार पात्र ही वैक्सीन के बगैर हैं, जिनको 25 सितंबर तक वैक्सीन लगा दी जाएगी. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में मेगा कैंप के लिए वैक्सीन पहुंचा दी गई हैं.

अब भिवानी शहर में दस स्थानों पर प्रतिदिन वैक्सीन लगाने के साथ ही बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर स्थाई तौर पर वैक्सीनेशन प्वाईंट बनाए गए हैं. इसके साथ ही हाथों-हाथ ऑनलाइन रजिस्टर करने की व्यवस्था भी की गई है. कोई भी पात्र व्यक्ति आधार कार्ड देकर अब वैक्सीन लगवा सकता है. उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया और भी आसान हो गई है. इसके अलावा बुजुर्ग व्यक्तियों व स्लम एरिया में घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की शुरूआत भी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: पूरे प्रदेश में 150 से भी कम कोरोना मरीज, रविवार को मिले महज 5 केस

हरियाणा में कोरोना की मौजूदा स्थिति: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) लगातार सुधर रहे हैं. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. रविवार को प्रदेशभर से सिर्फ 5 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या घटकर 148 रह गई है. रविवार को हरियाणा में केवल 3 जिलों से नए केस मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.