भिवानी: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार एक बार फिर अपनी ही बेटी की रक्षा करने में नाकाम रहा है. दरअसल मामला भारत नगर का है जहां मनचले से तंग आकर एक लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि एक युवक काफी दिनों से युवती का पीछा कर रहा था. जिससे तंग आकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
क्या है मामला?
परिजनों ने बताया कि 16 साल की भारती भिवानी के भारत नगर की निवासी थी और सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी. जब भी वो स्कूल आती-जाती या घर से बाहर किसी भी काम से निकलती थी तो पड़ोस के गांव का एक युवक उसका पीछा करने लग जाता. भारती इस युवक से इतना परेशान हो गई थी कि शर्म के कारण परिजनों को कुछ नहीं बताय और तंग आकर जहर खा ली. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: यमुनानगर: पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान व्यक्ति ने जहर निगल कर किया सुसाइड
जहर खाने के बाद बताई परिजनों को पूरी बात
परिजनों ने बताया कि जब भारती ने जहर खा ली तो उसको उल्टी आने लगी. जिसके बाद उसने परिजनों को बताया कि उसने जहर खा ली है. उसके बाद भारती ने पूरा माजरा अपने परिजनों को बताय. परिजनों ने आनन-फानन में भारती को भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी.
मामले के बारे में पुलिस अधिकारी सतबीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारत नगर निवासी एक नाबालिग छात्रा ने आवारा युवक से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्रा की मौत किस कारण से हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतिका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.