भिवानी: भिवानी के नागरिक अस्पताल में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कोविडशील्ड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया. पुलिस अधीक्षक स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोविड-19 दूसरी डोज ली है.
दूसरा टीकाकरण के बाद बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 की दूसरी डोज ली है. उन्होंने कहा की टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, हर किसी को टीकाकरण करवाना चाहिए. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोविड-19 की डोज हमें लेनी चाहिए. इसके लगने के बाद कोई किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीका लगवाने के बाद उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: भ्रूण लिंग जांच करने वाले सेवानिवृत सीएमओ गिरफ्तार
वहीं साथ में उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सख्त आदेश है आए हैं कि कोविड-19 का तीसरा फेज शुरू हो सकता है, इसलिए उन्होंने भिवानी जिला में कोविड-19 की जागरूकता को लेकर फिर से सख्ती से अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद शहर में कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए एक हजार चालान शहर में बिना मास्क लगाने वाले वाहन चालकों के कांटे हैं. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता वाहन चालक न बरते.