भिवानी: युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह (Steel Man wrestler Bijendra Singh) द्वारा चलाया जा रहा शक्ति प्रदर्शन अभियान अब रंग लाने लगा है. स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह के अभियान से आकर्षित होकर उन्हें टीवी शो हुनरबाज देश की शान (TV show Hunarbaaz) के लिए आमंत्रित किया गया. जिसका ऑडिशन 21 नवंबर को दिल्ली में किया गया था.
पहलवान बिजेंद्र सिंह (wrestler Bijendra Singh) ने शो के लिए ऑडिशन पास किया और अब वो अपने स्टंट को शो में दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में पहलवान बिजेंद्र सिंह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, परिणीति चोपड़ा और करण जौहर के समक्ष अपने स्टंट करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम को कॉमेडियन भारती व हर्ष होस्ट करेंगे. बता दें कि शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से पहलवान बिजेंद्र सिंह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वर्ल्ड वाइल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके है. साथ ही इसी वर्ष से 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के व्यक्ति ने शरीर पर सबसे ज्यादा हथौड़ा वार खाने का बनाया विश्व रिकॉर्ड
पहलवान बिजेंद्र सिंह का कहना है कि उनका उद्देश्य शक्ति प्रदर्शन के अभियान से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रभावित करना और नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराकर नशे को अलविदा करवाना है. उन्होंने कहा कि हुनरबाज शो में उनका चयन होने के बाद अब वो और बड़े स्तर पर अपने शक्ति प्रदर्शन करेंगे. जिन्हें देश-विदेश में भी देखा जाएगा, जिससे वो और भी ज्यादा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि वे दिखाना चाहते हैं कि देशी खाने में क्या ताकत है और वे भिवानी का नाम रोशन कर नशे को जड़ से खत्म करना चाहते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP