ETV Bharat / state

State Kurash Championship 2023: कुराश चैंपियनशिप 2023 में भिवानी की बेटियों ने मारी बाजी, अलग-अलग भार वर्ग में जीता सोना, घर पहुंचने पर भव्य स्वागत - Bhiwani Bamla village

State Kurash Championship 2023: रोहतक में कुराश चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें भिवानी की बेटियों ने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. गोल्ड जीतकर भिवानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.

State Kurash Championship 2023
रोहतक में कुराश चैंपियनशिप 2023
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 10, 2023, 4:49 PM IST

भिवानी की बेटियों ने जीता गोल्ड

भिवानी: हरियाणा के जिला रोहतक में 8 अक्टूबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशिप में भिवानी के गांव बामला की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है. चैंपियनशिप में शीनू, ज्योति व निशा ने अलग-अलग भार वर्ग में मेडल जीता है. भिवानी पहुंचने पर इन विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया. भिवानी में सिद्धपीठ जहर गिरी आश्रम में भी इन बेटियों का स्वागत किया गया. महंत अशोक गिरी ने कहा कि सेना का जवान हो या फिर खिलाड़ी, पूरे राष्ट्र के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशिनय गेम्स में दीपक पूनिया ने जीता रजत पदक, पिता बोले- हम हार नहीं मानते, ओलंपिक में गोल्ड लाएगा बेटा

इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स अकादमी में कार्यरत जूडो कोच ने बताया कि रोहतक में आयोजित कुराश सीनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में खिलाड़ी शीनू ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान और ज्योति ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, निशा ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है.

उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ी 20 से 22 अक्टूबर को यूपी राज्य के सहारनपुर में आयोजित होने वाली नेशनल कुराश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वहां तीनों खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के लिए रास्ता साफ करेंगी.

विजेता खिलाड़ियों ने कहा कि इस जीत पर उन्हें बहुत खुशी है. कड़ी मेहनत करके नेशनल में गोल्ड के लिए वो तैयार हैं. मेडल जीतकर अपने माता-पिता व गांव और जिले का ही नहीं, बल्कि देश और प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल के बाद वर्ल्ड कुराश चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करेंगी.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Exclusive Interview: एशियन गेम्स में गोल्ड के बाद एक बार फिर ओलंपिक में स्वर्ण पर रहेगी नीरज चोपड़ा की नजर

भिवानी की बेटियों ने जीता गोल्ड

भिवानी: हरियाणा के जिला रोहतक में 8 अक्टूबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय कुराश चैंपियनशिप में भिवानी के गांव बामला की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है. चैंपियनशिप में शीनू, ज्योति व निशा ने अलग-अलग भार वर्ग में मेडल जीता है. भिवानी पहुंचने पर इन विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया. भिवानी में सिद्धपीठ जहर गिरी आश्रम में भी इन बेटियों का स्वागत किया गया. महंत अशोक गिरी ने कहा कि सेना का जवान हो या फिर खिलाड़ी, पूरे राष्ट्र के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशिनय गेम्स में दीपक पूनिया ने जीता रजत पदक, पिता बोले- हम हार नहीं मानते, ओलंपिक में गोल्ड लाएगा बेटा

इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स अकादमी में कार्यरत जूडो कोच ने बताया कि रोहतक में आयोजित कुराश सीनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में खिलाड़ी शीनू ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान और ज्योति ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, निशा ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है.

उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ी 20 से 22 अक्टूबर को यूपी राज्य के सहारनपुर में आयोजित होने वाली नेशनल कुराश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वहां तीनों खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के लिए रास्ता साफ करेंगी.

विजेता खिलाड़ियों ने कहा कि इस जीत पर उन्हें बहुत खुशी है. कड़ी मेहनत करके नेशनल में गोल्ड के लिए वो तैयार हैं. मेडल जीतकर अपने माता-पिता व गांव और जिले का ही नहीं, बल्कि देश और प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल के बाद वर्ल्ड कुराश चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करेंगी.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Exclusive Interview: एशियन गेम्स में गोल्ड के बाद एक बार फिर ओलंपिक में स्वर्ण पर रहेगी नीरज चोपड़ा की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.