भिवानी: हालवास गेट स्थित बाबा जहर गिरी आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी महाराज द्वारा सोमवार को भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया जाएगा. इसके लिए महामंडलेश्वर द्वारा भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष पूजा विधि तैयार की गई है.
इस पूजा विधि में भगवान शिव की आराधना की जाएगी. महादेव को खुश करने के लिए जहां गंगाजल, बेलपत्र व अन्य सामग्री चढ़ाकर लोग मनोकामनाएं मांगते हैं. वहीं सोमवार को इस विशेष पूजा में महादेव के 1008 नामों के उच्चारण के साथ 1008 कमल के फूल शिवलिंग पर गंगाजल के साथ अर्पित किए जाएंगे और देश में सुख और समृद्धि की कामना की जाएगी.
महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी महाराज ने बताया कि भगवान शिव की यह कमल अर्चना पूजा सोमवार को बाबा जहर गिरी आश्रम में महंत डॉ अशोक गिरी महाराज के विशेष सानिध्य में की जाएगी.
महामंडलेश्वर ने कहा कि इस प्रकार की पूजा विधि पहले भी उनके द्वारा हो चुकी है, लेकिन इस बार महादेव की यह पूजा अर्चना देश और दुनिया में फैली कोविड-19 की महामारी को खत्म के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर कोई विशेष संकट आया है, तो सदियों से संत महात्मा इस प्रकार की पूजा विधि से जुड़े रहे हैं. संतों ने अपने तपबल और भगवान की स्तुति से जनमानस का ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं का भी कल्याण समय-समय पर किया है. उन्ही की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए भगवान शिव की आराधना श्रावण माह के हर सोमवार को बाबा जहर गिरी मंदिर आश्रम में शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: रेखा का बंगला सील, सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया