भिवानी: लॉकडाउन के दौरान भिवानी में फंसे बिहार के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. वे जल्द ही अपने घर जा सकेंगे. प्रशासन उनके रजिस्ट्रेशन कर रहा है. 7 मई को भिवानी से श्रमिक स्पेशल के नाम से ट्रेन चलाई जाएगी, जो कि भिवानी से सीधी धार्मिक नगरी गयाजी जाएगी.
भिवानी से बिहार जाएगी ट्रेन
मजदूरी करने वाले श्रमिक बार-बार प्रशासन और सरकार से अपने घर जाने की मांग कर रहे थे. मजदूरों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी थी, जिसे हरी झंडी मिल गई है. भिवानी की रेलवे स्टेशन की एएसएम कामिनी चौहान ने बताया कि ...
राज्य सरकार की मांग पर बीकानेर मंडल ने हरियाणा को 6 ट्रेन दी हैं. हिसार से एक ट्रेन चलेगी. वहीं भिवानी से 7 मई को ट्रेन गयाजी के लिए चलेगी. अंबाला और रोहतक से भी ट्रेन चलाई जाएंगी. किसी भी मजदूर को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग भी रखी जाएगी. साथ ही ट्रेन को सैनिटाइज भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोरोना के चलते देशभर को तीसरी बार लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रमिक भिवानी में फस गए थे. उन्हें भिवानी में रोका गया था. ये श्रमिक काफी परेशान थे. परेशान हो भी क्यों न? उन लोगो ने जो मेहनत मजदूरी करके कमाया था, उन्हे जीवन यापन करने के लिए यहीं पर ही खर्च करना पड़ा गया.