भिवानी: देश इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन की वजह से आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आम लोगों को परेशान देख सामाजिक संस्थाएं लगातार सामने आ रही हैं. लोगों को खाना खिला रही हैं. उनकी हर संभव मदद कर रही हैं. प्रशासन भी इस काम में उनका पूरा सहयोग कर रहा है.
सामाजिक संस्थाएं बांट रही खाना
इस मामले पर बात करते हुए पूर्व जिला परिषद राजबीर फरटिया का कहना है कि जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है. इस काम में एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र तथा डीएसपी गजेंद्र सिंह का भी उनको पूरा सहयोग मिल रहा है. लोहारू के बहल की ब्राह्मण धर्मशाला में बनाए गए शिविर में जिला परिषद के पूर्व प्रधान राजबीर फरटिया लोगों की मदद के लिए अनाज वितरित किया.
बड़ी संख्या में गरीबों को आटा, दाल और चावल के पैकेट वितरित किए. उनके द्वारा इस अभियान के तहत लोहारू, सिवानी में भी खाना और राशन वितरित किया गया. प्रत्येक जरूरतमंद को दो किलो चावल, दो किलो दाल तथा पांच किलो आटा दिया गया. बाद में एसडीएम और डीएसपी ने अग्रसेन भवन में चल रहे सहायता शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 11 लोगों को किया गिरफ्तार
अग्रसेन भवन में सरपंच गजानंद अग्रवाल ने अधिकारियों को बताया कि शिविर में रोजाना सुबह और शाम को करीब 500-500 लोगों को खाना बनाकर उनके घरों पर ही वितरित किया जा रहा है. इसमें ग्राम पंचायत और अन्य समाजसेवी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं.