भिवानी: पावर ग्रिड के टावर लगाने की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलित किसानों के समर्थन में अब कांग्रेस भी आ गई है. पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने जिला प्रशासन से बात की और किसानों को तुरंत उचित मुआवजे के भुगतान की मांग की. श्रुति चौधरी ने इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.
बता दें कि भिवानी-महेंद्रगढ संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने इस मामले को लेकर चौगामा खाप की पंचायत को अपना खुला समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हालवास, प्रहलादगढ और निमडीवाली गांव के आसपास के सभी गांवों के किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है और किसानों को टावर लगाने से पहले उचित मुआवजे का भुगतान किया जाना चाहिए.
किसानों की मांग को लेकर पूर्व सांसद ने जिला उपायुक्त से बात की और तुरंत किसानों की समस्या का समाधान करने को कहा. इस मसले पर किसानों के समर्थन में श्रुति चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़ें- टिकरी बॉर्डर पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 'किसान सरकार के साथ टकराव नहीं चाहते'
उन्होंने कहा कि ये सरकार और प्रशासन के लिए शर्म की बात है कि किसान को अपनी जायज मांग मनवाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. प्राइवेट कंपनी बिना मुआवजा दिए किसान के खेत में टावर लगाने को कोशिश कर रही है और शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.