भिवानी: हमारा देश ही नहीं पूरी दुनिया को हिला देने वाली और लोगों को घरों में कैद करने वाली कोरोना महामारी पर अब समय के साथ विजय मिल रही है. इसमें सबसे बड़ा योगदान लोगों की सावधानी, जागरूकता, कोरोना योद्धाओं का संघर्ष और वैक्सीन है.
बात करें भिवानी की, तो यहां अब वैक्सीनेसन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. पुलिस के आला अधिकारी साल भर कोरोना से संघर्ष करने के बाद अब कोरोना पर विजय पाने के लिए वैक्सीन लगवाने की तैयारी कर रहे हैं, क्योकि भिवानी जिले में स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों के बाद अब पुलिस, पंचायत, राजस्व और लॉकल बॉडीज का नंबर लगा है, जिन्हें दूसरे चरण में वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में मिले कोरोना के 93 नए पॉजिटिव केस, एक्टिव केस हुए 854
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद डीएसपी वीरेंद्र श्योराण ने वैक्सीनेसन को सरकार का सरहानीय कदम बताया और कहा कि शुरू में साइकोलॉजीकल इफेक्ट होता है, पर ये दूसरे इंजेक्शन जैसी ही है. जिससे डरने की बात नहीं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से शरीर में कोरोना से लड़ने की शक्ति आएगी और दूसरे विकार भी खत्म होंगे.
कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पीएम मोदी के निर्देश पर भिवानी में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ, जिसका दूसरा चरण शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 4555 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में 6326 में से अब तक 6177 कोरोना केस ठीक हो चुके हैं और अब महज चार ही एक्टिव केस बचे हैं.
ये भी पढ़ें- गोहाना: कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण में एसडीम कार्यालय के 100 कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन