ETV Bharat / state

पहली से 8वीं कक्षा तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सभी अध्यापकों को स्कूल आने के आदेश - Bhiwani School Open Update

कोविड-19 के चलते हरियाणा में अभी पहली से आठवीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे. इन क्लास के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी. सरकारी स्कूलों में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एजुसेट के माध्यम से कराई जाएगी.

school-will-not-open-for-first-to-8th-class-in-haryana
school-will-not-open-for-first-to-8th-class-in-haryana
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:04 PM IST

भिवानी: कोरोना महामारी के चलते हरियाणा सरकार ने अभी आठवीं तक के स्कूल नहीं खोलने का आदेश दिया है. हालांकि 10वीं और 12वीं के बाद स्कूलों में अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोना जांच न होने के चलते छात्र अभी कम संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड-19 महामारी के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए फिलहाल ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जाएगी. जनवरी से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन टेस्ट अवसर एप के माध्यम से लिया जाएगा. पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे.

सरकारी स्कूलों में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एजुसेट के माध्यम से कराई जाएगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अवसर नाम का एक ऐप तैयार किया है. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से मासिक मूल्यांकन टेस्ट जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- किसानों से बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, 'एसवाईएल पर अभी नहीं तो कभी नहीं'

सभी अध्यापकों को रोजाना स्कूल आकर विद्यार्थियों को अब तक कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर मूल्यांकन का कार्य और स्किल पासबुक को अपडेट करने का निर्देश भी दिया गया है. अवसर ऐप के संदर्भ में समुचित कार्रवाई न होने पर संबंधित कक्षा प्रभारी अध्यापक, विषय अध्यापक एवं स्कूल के मुखिया संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे. सभी विद्यार्थी अवसर ऐप पर परीक्षा में भाग लें. सरकारी स्कूलों में कार्यरत सारे स्टाफ की उपस्थिति सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:30 बजे अनिवार्य रहेगी.

भिवानी: कोरोना महामारी के चलते हरियाणा सरकार ने अभी आठवीं तक के स्कूल नहीं खोलने का आदेश दिया है. हालांकि 10वीं और 12वीं के बाद स्कूलों में अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोना जांच न होने के चलते छात्र अभी कम संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड-19 महामारी के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए फिलहाल ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जाएगी. जनवरी से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन टेस्ट अवसर एप के माध्यम से लिया जाएगा. पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे.

सरकारी स्कूलों में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एजुसेट के माध्यम से कराई जाएगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अवसर नाम का एक ऐप तैयार किया है. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से मासिक मूल्यांकन टेस्ट जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- किसानों से बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, 'एसवाईएल पर अभी नहीं तो कभी नहीं'

सभी अध्यापकों को रोजाना स्कूल आकर विद्यार्थियों को अब तक कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर मूल्यांकन का कार्य और स्किल पासबुक को अपडेट करने का निर्देश भी दिया गया है. अवसर ऐप के संदर्भ में समुचित कार्रवाई न होने पर संबंधित कक्षा प्रभारी अध्यापक, विषय अध्यापक एवं स्कूल के मुखिया संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे. सभी विद्यार्थी अवसर ऐप पर परीक्षा में भाग लें. सरकारी स्कूलों में कार्यरत सारे स्टाफ की उपस्थिति सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:30 बजे अनिवार्य रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.