भिवानी: गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही भिवानी शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. पानी की किल्लत से नाराज वार्ड नंबर 18 और 19 के लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया और जनस्वास्थय विभाग के गेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए समस्या के समाधान की मांग की.
'20 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं'
आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 20 दिनों से वो पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. आलम ये है कि उन्हें पानी का टैंकर बुलाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. लोगों ने कहा कि गर्मी की शुरुआत में ही जब पानी की किल्लत होने लगी है तो आने वाले दिनों में क्या होगा.
ये भी पढ़िए: कैथल PWD नहीं कर रहा सुनवाई, कई कॉलोनियों के लोग गंदा, सड़ा हुआ पानी पीने को मजबूर
वहीं वार्ड नंबर 19 के पार्षद पति अशोक कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में 20 दिनों से पानी की एक बूंद भी नहीं आई है, जिसे लेकर वो जेई और एसडीओ से बार-बार मिल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ विभाग की होगी.