ETV Bharat / state

Safai Karamchari Strike: काले कपड़े पहनकर भिवानी में सफाई कर्मचारियों ने मनाई काली दिवाली - safai karamchari strike in Bhiwani

भिवानी में अपनी मांगों पर अड़े सफाई कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि हरियाणा में सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगे अभी तक नहीं मानी गई हैं.

safai karamchari protest in Bhiwani
safai karamchari protest in Bhiwani
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:31 PM IST

भिवानी: हरियाणा में इन दिनों सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं. यही नहीं मांगें पूरी ना होने पर आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने काली दीवाली मनाकर विरोध प्रदर्शन (safai karamchari protest in Bhiwani) किया. सफाई कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर और काले झंडे के साथ शहर में प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि सफाई कर्मचारियों का आंदोलन जितना लंबा होगा, सरकार को उतना ही खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन में अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है.

सफाई कर्मचारियों की मांगे: बता दें कि सफाई कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन (kali diwali in haryana) किया है. जिसमें रोजगार निगम भंग करने, समान काम-समान वेतन, ठेकों को समाप्त कर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों सहित सभी कच्चे सफाई और सीवर कर्मचारियों को पक्का किया जाने, नियमित भर्ती किए जाने, अनियमित कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया पॉलिसी में शामिल किए जाने, अनुबंध और विभिन्न प्रकार के ठेकों पर लगे कच्चे कर्मचारियों को गुेजुएटी का लाभ दिए जाने समेत कई मांगे शामिल (Safai Karamchari Strike) हैं.

यह भी पढ़ें-त्योहार के मौके पर प्रदेश में चरमरा सकती है सफाई व्यवस्था, 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे

नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि निकाय मंत्री कमल गुप्ता और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली कह रहे हैं कि कच्चे सफाई कर्मचारी पक्का होने का सपना ना देखें. उन्होंने कहा कि ऐसा है तो फिर बीजेपी और जेजेपी भी आगे से हरियाणा में सरकार बनाने का सपना ना देखें. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना होगा और शुरुआत आदमपुर उपचुनाव से (safai karamchari strike in Haryana) होगी.

दानव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर काली दीवाली मनाने पर मजबूर सफाई कर्मचारी ये वही करोना योद्धा है, जो कोरोना काल में अपनी परवाह सड़कों में नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान करे और विपक्ष भी उनकी मांग उठाए. वरना किसान, मजबूर और कर्मचारी वर्ग विपक्ष का विकल्प बनने का काम (safai karamchari strike in Bhiwani) करेगा.

भिवानी: हरियाणा में इन दिनों सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं. यही नहीं मांगें पूरी ना होने पर आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने काली दीवाली मनाकर विरोध प्रदर्शन (safai karamchari protest in Bhiwani) किया. सफाई कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर और काले झंडे के साथ शहर में प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि सफाई कर्मचारियों का आंदोलन जितना लंबा होगा, सरकार को उतना ही खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन में अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है.

सफाई कर्मचारियों की मांगे: बता दें कि सफाई कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन (kali diwali in haryana) किया है. जिसमें रोजगार निगम भंग करने, समान काम-समान वेतन, ठेकों को समाप्त कर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों सहित सभी कच्चे सफाई और सीवर कर्मचारियों को पक्का किया जाने, नियमित भर्ती किए जाने, अनियमित कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया पॉलिसी में शामिल किए जाने, अनुबंध और विभिन्न प्रकार के ठेकों पर लगे कच्चे कर्मचारियों को गुेजुएटी का लाभ दिए जाने समेत कई मांगे शामिल (Safai Karamchari Strike) हैं.

यह भी पढ़ें-त्योहार के मौके पर प्रदेश में चरमरा सकती है सफाई व्यवस्था, 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे

नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि निकाय मंत्री कमल गुप्ता और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली कह रहे हैं कि कच्चे सफाई कर्मचारी पक्का होने का सपना ना देखें. उन्होंने कहा कि ऐसा है तो फिर बीजेपी और जेजेपी भी आगे से हरियाणा में सरकार बनाने का सपना ना देखें. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना होगा और शुरुआत आदमपुर उपचुनाव से (safai karamchari strike in Haryana) होगी.

दानव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर काली दीवाली मनाने पर मजबूर सफाई कर्मचारी ये वही करोना योद्धा है, जो कोरोना काल में अपनी परवाह सड़कों में नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान करे और विपक्ष भी उनकी मांग उठाए. वरना किसान, मजबूर और कर्मचारी वर्ग विपक्ष का विकल्प बनने का काम (safai karamchari strike in Bhiwani) करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.