भिवानी: पूरे हरियाणा में बर्खास्त 1983 पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. भिवानी में पिछले कई दिनों से बर्खास्त पीटीआई टीचर धरने पर है. रविवार को पीटीआई टीचरों ने शहर में प्रदर्शन करते हुए रैली निकली. इस दौरान उनके हाथ में थाली और सिटी थी, जिसमें उन्होंने थाली और सिटी बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
भिवानी में बर्खास्त पीटीआई अध्यापक थाली पीटकर नारेबाजी करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे. इस दौरान बर्खास्त पीटीआई टीचर सांसद के सामने ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पीटीआई अध्यापकों ने लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन भी सौंपा.
बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सांसद धर्मबीर सिंह को कहा कि सरकार को पहले भी कई विषयों पर कोर्ट ने आदेश दिए हैं, लेकिन सरकार ने उन आदेशों को नहीं माना. सरकार ने पीटीआई टीचरों को निकालने वाले आदेश को तुरंत मान लिया और नौकरी से हटा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इस विषय पर राजनीति कर मुद्दों को दबा रही है.
वहीं सांसद धर्मबीर सिंह ने हटाए गए पीटीआई अध्यापकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट का है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और मसले का कोई रास्ता निकालेंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के शासन में बर्खास्त PTI टीचर्स को दी जाएगी नौकरी- गीता भुक्कल
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीटीआई टीचरों को लेकर कहा था कि पीटीआई टीचरों का मसला सुप्रीम कोर्ट का है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि निकाले गए टीचरों को दोबारा नौकरी पर रखा जाएगा, लेकिन उसके लिए इन टीचरों को फिर से पेपर और इंटरव्यू देना होगा. यानि कि नौकरी वापस लेने के लिए दोबारा से प्रक्रिया को पार करना होगा, लेकिन अब नई प्रक्रिया के तहत इनकी उम्र भी निकल गई है. सवाल ये उठता है कि ज्यादा उम्र होने के बाद ये फार्म कैसे भर पाएंगे.