ETV Bharat / state

भिवानी: रोडवेज कर्मचारियों का विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - भिवानी रोडवेज कर्मचारी प्रोटेस्ट

भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

Roadways workers protest in bhiwani
Roadways workers protest in bhiwani
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:20 PM IST

भिवानी: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर भिवानी बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की. इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान राजेश शर्मा ने की. इस मौके पर राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का मांगों का पत्र यूनियन द्वारा चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में महानिदेशक को दिया हुआ है.

उन्होंने बताया कि लंबे समय से मुख्यालय द्वारा ज्यादातर मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है. महानिदेशक द्वारा जान-बूझकर कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी की जा रही है. कर्मचारियों की समस्याओं पर बातचीत के लिए यूनियन ने कई बार पत्र लिखकर समय मांगा, लेकिन मुख्यालय द्वारा यूनियन को मिलने का समय नहीं देने के अलावा लगातार भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.

18 अक्टूबर को रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री के आवास पर करेंगे प्रदर्शन, देखें वीडियो

यूनियन के प्रांतीय शिष्टमंडल द्वारा गत 29 जुलाई को चंडीगढ़ मुख्यालय में जाकर बातचीत के लिए समय मांगने पर भी महानिदेशक ने यूनियन से मिलने से बिल्कुल मना कर दिया और इसके उलट यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं के तबादले दूरदराज के डिपो में कर दिए. परिवहन मंत्री व रोडवेज महानिदेशक के इस व्यवहार से रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने हुड्डा द्वारा दी गई चुनाव लड़ने की चुनौती पर किया पलटवार

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वर्षों से छोटी-छोटी लंबित मांगों का समाधान केवल बातचीत से हो सकता है, इसलिए यूनियन दोबारा मांग करती है कि परिवहन मंत्री भेदभाव पूर्ण व्यवहार छोड़कर जल्द ही यूनियन शिष्टमंडल को बुलाकर कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान करें.

साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो रोडवेज कर्मचारी 18 अक्टूबर को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के निवास स्थान पर रोडवेज कर्मचारियों का मास डेपुटेशन आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे.

भिवानी: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर भिवानी बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की. इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान राजेश शर्मा ने की. इस मौके पर राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का मांगों का पत्र यूनियन द्वारा चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में महानिदेशक को दिया हुआ है.

उन्होंने बताया कि लंबे समय से मुख्यालय द्वारा ज्यादातर मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है. महानिदेशक द्वारा जान-बूझकर कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी की जा रही है. कर्मचारियों की समस्याओं पर बातचीत के लिए यूनियन ने कई बार पत्र लिखकर समय मांगा, लेकिन मुख्यालय द्वारा यूनियन को मिलने का समय नहीं देने के अलावा लगातार भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.

18 अक्टूबर को रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री के आवास पर करेंगे प्रदर्शन, देखें वीडियो

यूनियन के प्रांतीय शिष्टमंडल द्वारा गत 29 जुलाई को चंडीगढ़ मुख्यालय में जाकर बातचीत के लिए समय मांगने पर भी महानिदेशक ने यूनियन से मिलने से बिल्कुल मना कर दिया और इसके उलट यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं के तबादले दूरदराज के डिपो में कर दिए. परिवहन मंत्री व रोडवेज महानिदेशक के इस व्यवहार से रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने हुड्डा द्वारा दी गई चुनाव लड़ने की चुनौती पर किया पलटवार

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की वर्षों से छोटी-छोटी लंबित मांगों का समाधान केवल बातचीत से हो सकता है, इसलिए यूनियन दोबारा मांग करती है कि परिवहन मंत्री भेदभाव पूर्ण व्यवहार छोड़कर जल्द ही यूनियन शिष्टमंडल को बुलाकर कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान करें.

साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो रोडवेज कर्मचारी 18 अक्टूबर को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के निवास स्थान पर रोडवेज कर्मचारियों का मास डेपुटेशन आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.