ETV Bharat / state

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते तोशाम बाईपास का रोड डायवर्ट - भिवानी न्यूज

भिवानी के तोशाम बाइपास रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते किए गए रोड डायवर्जन से फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

road divert of tosham bypass due to construction of railway overbridge in bhiwani
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते तोशाम बाईपास का रोड डायवर्ट
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:08 PM IST

भिवानी: शहर के तोशाम बाइपास रोड पर हो रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते सभी भारी वाहनों को फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से डायवर्ट किया गया है. जिसके चलते कॉलोनी में आए दिन जाम और हादसे होने लगे. आए दिन हो रहे हादसों और सड़क जाम को लेकर कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से समाधान की मांग की. जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने एसडीएम और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि तोशाम बाइपास रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरु हुआ है. जिसके चलते उस रोड़ के सभी वाहनों को फ्रेंड्स कॉलोनी से जाने वाले खरकड़ी रोड़ पर डाइवर्ट कर दिया गया. ये रोड बहुत ही छोटा और कमजोर है. भारी वाहनों के आने से यहां की रोड व सीवरेज टूटने लगे हैं. रोज जाम लगा रहता है और हादसों का डर रहता है. इसके साथ ही यहां मकानों के क्षतिग्रस्त होने से भी लोग भयभीत हैं.

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते तोशाम बाईपास का रोड डायवर्ट

इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पार्षद विजय पंचगामा की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर में बैठक की और प्रशासन को समाधान के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए रोड जाम करने की चेतावनी दी.

इस मामले में डीसी अजय कुमार ने संज्ञान लिया और मंगलवार को एसडीएम महेश कुमार के नेतृत्व में एक्सईएन बीएंडआर कृष्ण कुमार व ट्रैफिक एसएचओ हरिओम मौके पर पहुंचे. इन अधिकारियों के साथ जेजेपी के जिला प्रधान विजय गोठड़ा भी मौजूद रहे. इन सभी अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और पाया कि वास्तव में फ्रेंड्स कॉलोनी से होकर गुजरने वाले खरकड़ी रोड़ पर भारी वाहन आने से खतरा बढ़ा है. जिसके चलते इन सभी ने भारी वाहनों को यहां से दुसरे रोड़ पर डाइवर्ट करने पर मंथन किया.

एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों की समस्या पर डीसी अजय कुमार ने उन्हे यहां भेजा है. उन्होंने बताया कि यहां के लोगों की समस्या के समाधान के लिए मंथन किया जा रहा है और दो चार दिन में यहां से भारी वाहनों को किसी दूसरे रोड पर डाइवर्ट करने के लिए रोड मैप बनाया जाएगा.

वहीं स्थानीय लोगों के गले की फांस बने भारी वाहनों का समाधान के प्रयाश तुरंत शुरू करने पर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व मीडिया का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बर्बरता की दास्तां कहती कैप्टन सौरव कालिया की शहादत

भिवानी: शहर के तोशाम बाइपास रोड पर हो रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते सभी भारी वाहनों को फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से डायवर्ट किया गया है. जिसके चलते कॉलोनी में आए दिन जाम और हादसे होने लगे. आए दिन हो रहे हादसों और सड़क जाम को लेकर कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से समाधान की मांग की. जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने एसडीएम और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि तोशाम बाइपास रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरु हुआ है. जिसके चलते उस रोड़ के सभी वाहनों को फ्रेंड्स कॉलोनी से जाने वाले खरकड़ी रोड़ पर डाइवर्ट कर दिया गया. ये रोड बहुत ही छोटा और कमजोर है. भारी वाहनों के आने से यहां की रोड व सीवरेज टूटने लगे हैं. रोज जाम लगा रहता है और हादसों का डर रहता है. इसके साथ ही यहां मकानों के क्षतिग्रस्त होने से भी लोग भयभीत हैं.

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते तोशाम बाईपास का रोड डायवर्ट

इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पार्षद विजय पंचगामा की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर में बैठक की और प्रशासन को समाधान के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए रोड जाम करने की चेतावनी दी.

इस मामले में डीसी अजय कुमार ने संज्ञान लिया और मंगलवार को एसडीएम महेश कुमार के नेतृत्व में एक्सईएन बीएंडआर कृष्ण कुमार व ट्रैफिक एसएचओ हरिओम मौके पर पहुंचे. इन अधिकारियों के साथ जेजेपी के जिला प्रधान विजय गोठड़ा भी मौजूद रहे. इन सभी अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और पाया कि वास्तव में फ्रेंड्स कॉलोनी से होकर गुजरने वाले खरकड़ी रोड़ पर भारी वाहन आने से खतरा बढ़ा है. जिसके चलते इन सभी ने भारी वाहनों को यहां से दुसरे रोड़ पर डाइवर्ट करने पर मंथन किया.

एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों की समस्या पर डीसी अजय कुमार ने उन्हे यहां भेजा है. उन्होंने बताया कि यहां के लोगों की समस्या के समाधान के लिए मंथन किया जा रहा है और दो चार दिन में यहां से भारी वाहनों को किसी दूसरे रोड पर डाइवर्ट करने के लिए रोड मैप बनाया जाएगा.

वहीं स्थानीय लोगों के गले की फांस बने भारी वाहनों का समाधान के प्रयाश तुरंत शुरू करने पर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व मीडिया का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बर्बरता की दास्तां कहती कैप्टन सौरव कालिया की शहादत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.