भिवानी: अब हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी छात्र छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा देगी. इसके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित जिला मुख्यालय पर कंप्यूटर सेंटर भी खोल दिए हैं.
बता दें कि इसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को मात्र पंजीकरण के आधार पर न केवल कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी, बल्कि कंप्यूटर कोर्स पूरा होने पर मान्यता प्राप्त डिप्लोमा और डिग्री भी प्रदान की जाएगी. इसी प्रकार का एक सेंटर का गुरुवार को भिवानी के उपाय अजय कुमार ने रेडक्रॉस भवन में उद्घाटन किया.
इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि भिवानी में बने इस कंप्यूटर सेंटर में 500 छात्र छात्राएं कंप्यूटर संबंधी विभिन्न प्रकार के कोर्स कर पाएंगे. इनमें बेसिक कोर्स सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे तीन माह से लेकर 1 वर्ष तक के कोर्स किए जा सकेंगे. ये कोर्स रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी द्वारा प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर संचालित करवाए जा रहे हैं.
इन्हें राज्य सरकार के रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मान्यता दी जाएगी. इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार ने रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और कहा कि प्रदेश भर में पौधारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जंगल अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खाली बड़े जगहों पर गहन जंगल विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रकम डबल करने का झांसा दे ठग लिए 10 करोड़, पुलिस हत्थे चढ़ा शातिर
उन्होंने बताया कि इस योजना से भिवानी जिला के विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा गया है, ताकि पौधारोपण को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा सके और हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके.