ETV Bharat / state

भिवानी का ZOO बनेगा अब और आकर्षक, सुनाई देंगी बाघ और चीतों की चिंघाड़

भिवानी के चिड़ियाघर में अब रौनक लौटेगी. वन्य प्राणी विभाग के उप सचिव वीएस तंवर चिड़ियाघर के विकास को लेकर निरीक्षण किया. चिड़ियाघर को आकर्षण बनाने के लिए जंगली जानवरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

reconstruction of zoo in bhiwani
reconstruction of zoo in bhiwani
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:43 PM IST

भिवानी: भिवानी में चिड़ियाघर के सूने पिंजरों में बहाल आने वाली है. अगले कुछ दिनों में ये जानवर चिड़ियाघर में दर्शकों को दिखने को मिलेंगे. चिड़ियाघर में विभाग और दर्शकों के लिए खासा निराशाजनक रहा.

भिवानी का जू बनेगा अब और आकर्षक

आपको बता दें कि भिवानी के चिड़ियाघर में बाघ और चीतों की चिंघाड़ सुनाई नहीं दे रही थी, लेकिन अब चिडिय़ाघर में न केवल चीतों का जोड़ा चिंघाड़ेगा, बल्कि नर तेंदुए की संगिनी मादा तेंदुआ भी जल्द ही पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि केंद्रीय जू अभिकरण ने इनके स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को स्वीकृति प्रदान कर दी है.

भिवानी का ZOO बनेगा अब और आकर्षक, देखें वीडियो

जंगली जानवरों की बढ़ाई जाएगी संख्या

वन्य प्राणी विभाग के उप सचिव वीएस तंवर चिडिय़ाघर के विकास को लेकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि करीब ढाई करोड़ रूपयों की लागत से चिडिय़ाघर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और आकर्षक मुख्यद्वार थ्री डी होगा. उन्होंने कहा कि चिडिय़ाघर में बच्चों के आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले जंगली जानवरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी जाने- करनाल: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में करनाल शहर को टॉप 10 में लाने की मुहिम चलाई गई

बाघ और चीतों की थी कमी

लंबे समय से चिडिय़ाघर में बाघ, चीतों की कमी महसूस की जा रही थी. इसीलिए केंद्रीय जू अभिकरण ने एक जोड़ा चीता व एक मादा तेंदुआ भिवानी के चिडिय़ाघर में भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नर और मादा चीता और मादा तेंदुआ को हैदराबाद के चिडिय़ाघर से यहां लाया जाएगा. तंवर ने बताया कि चिडिय़ाघर के कायाकल्प का कार्य का मसौदा तैयार किया जा रहा है और इस पर अगले कुछ दिनों में काम शुरू करवा दिया जाएगा।

लंबे समय से खाली पड़ा था जू

आपको बता दें कि चिडिय़ाघर के पिंजरे में बंद शेर ब्रेंडिस की बीमारी के कारण उसका निधन हो गया था. चिडिय़ाघर का भालू बाडा भी लंबे समय तक खाली रहा, क्योंकि एक के बाद एक भालू बाड़े में खत्म हो गए तो बाड़ा ही खाली हो गया. जानवरों की की कमी के चलते चिडिय़ाघर का आकर्षण भी लगातार कम होता जा रहा था. लंबी जद्दोजहद के बाद कुछ माह पूर्व भालू विहार की रौनक लौट आई है. भालू विहार में एक नर-मादा भालू आ गए है.

भिवानी: भिवानी में चिड़ियाघर के सूने पिंजरों में बहाल आने वाली है. अगले कुछ दिनों में ये जानवर चिड़ियाघर में दर्शकों को दिखने को मिलेंगे. चिड़ियाघर में विभाग और दर्शकों के लिए खासा निराशाजनक रहा.

भिवानी का जू बनेगा अब और आकर्षक

आपको बता दें कि भिवानी के चिड़ियाघर में बाघ और चीतों की चिंघाड़ सुनाई नहीं दे रही थी, लेकिन अब चिडिय़ाघर में न केवल चीतों का जोड़ा चिंघाड़ेगा, बल्कि नर तेंदुए की संगिनी मादा तेंदुआ भी जल्द ही पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि केंद्रीय जू अभिकरण ने इनके स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को स्वीकृति प्रदान कर दी है.

भिवानी का ZOO बनेगा अब और आकर्षक, देखें वीडियो

जंगली जानवरों की बढ़ाई जाएगी संख्या

वन्य प्राणी विभाग के उप सचिव वीएस तंवर चिडिय़ाघर के विकास को लेकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि करीब ढाई करोड़ रूपयों की लागत से चिडिय़ाघर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और आकर्षक मुख्यद्वार थ्री डी होगा. उन्होंने कहा कि चिडिय़ाघर में बच्चों के आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले जंगली जानवरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी जाने- करनाल: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में करनाल शहर को टॉप 10 में लाने की मुहिम चलाई गई

बाघ और चीतों की थी कमी

लंबे समय से चिडिय़ाघर में बाघ, चीतों की कमी महसूस की जा रही थी. इसीलिए केंद्रीय जू अभिकरण ने एक जोड़ा चीता व एक मादा तेंदुआ भिवानी के चिडिय़ाघर में भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नर और मादा चीता और मादा तेंदुआ को हैदराबाद के चिडिय़ाघर से यहां लाया जाएगा. तंवर ने बताया कि चिडिय़ाघर के कायाकल्प का कार्य का मसौदा तैयार किया जा रहा है और इस पर अगले कुछ दिनों में काम शुरू करवा दिया जाएगा।

लंबे समय से खाली पड़ा था जू

आपको बता दें कि चिडिय़ाघर के पिंजरे में बंद शेर ब्रेंडिस की बीमारी के कारण उसका निधन हो गया था. चिडिय़ाघर का भालू बाडा भी लंबे समय तक खाली रहा, क्योंकि एक के बाद एक भालू बाड़े में खत्म हो गए तो बाड़ा ही खाली हो गया. जानवरों की की कमी के चलते चिडिय़ाघर का आकर्षण भी लगातार कम होता जा रहा था. लंबी जद्दोजहद के बाद कुछ माह पूर्व भालू विहार की रौनक लौट आई है. भालू विहार में एक नर-मादा भालू आ गए है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 3 दिसंबर।
अढ़ाई करोड़ की लागत से चिडिय़ाघर का होगा कायाकल्प
चीते का जोड़ा व मादा तेंदुआ जल्द ही बनेंगे बच्चों के आकर्षण का केंद्र
वन्य प्राणी विभाग के उप सचिव ने किया चिडिय़ाघर का दौरा
चिडिय़ाघर छोटे बच्चों के आकर्षण का सदैव केंद्र रहता है। लेकिन जब बच्चें चिडिय़ाघर जाएं और भालू, चीता व रंग-बिरंगे पक्षी नजर न आएं तो उनका उत्साह कम हो जाता हैं। भिवानी के चिडिय़ाघर में पिछले लंबे समय से बाघ, चीतों की चिंघाड़ सुनाई नहीं पड़ रही। लेकिन अब भिवानी के चिडिय़ाघर में न केवल चीतों का जोड़ा चिंघाड़ेगा, बल्कि नर तेंदुए की संगिनी मादा तेंदुआ भी जल्द ही पहुंच जाएगी। केंद्रीय जू अभिकरण द्वारा इनके स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
वन्य प्राणी विभाग के उप सचिव वीएस तंवर भिवानी के चौ. सुरेंद्र सिंह मैमोरियल चिडिय़ाघर के विकास को लेकर मंगलवार को निरीक्षण के लिए यहां आएं थे। उन्होंने बताया कि करीब अढ़ाई करोड़ रूपयों की लागत से चिडिय़ाघर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और आकर्षक मुख्य द्वार भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिडिय़ाघर में बच्चों के आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले जंगली जानवरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। लंबे समय से चिडिय़ाघर में बाघ, चीतों की कमी महसूस की जा रही थी। इसीलिए केंद्रीय जू अभिकरण ने एक जोड़ा चीता व एक मादा तेंदुआ भिवानी के चिडिय़ाघर में भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। नर मादा चीता व मादा तेंदुआ को हैदराबाद के चिडिय़ाघर से यहां लाया जाएगा।
Body: उन्होंने बताया कि भव्य द्वार के साथ-साथ पशु-पक्षियों के पिंजरों को नए जालीदार पर्दो से सुसज्जित किया जाएगा। इसके अलावा दर्शकों के बैठने के लिए अधिक बेंच बनाए जाएंगे। तंवर ने बताया कि चिडिय़ाघर के कायाकल्प का कार्य का मसौदा तैयार किया जा रहा है और इस पर अगले कुछ दिनों में काम शुरू करवा दिया जाएगा।
Conclusion: भिवानी के चिडिय़ाघर के पिंजरे में बंद शेर ब्रेंडिस का बीमारी के बाद निधन हो गया था। इतना ही नहीं चिडिय़ाघर का भालू बाडा भी लंबे समय तक खाली रहा, क्योंकि एक के बाद एक भालू बाड़े में भालू खत्म हो गए तो बाड़ा ही खाली हो गया। इसके साथ ही चिडिय़ाघर का आकर्षण भी निरंतर कम होता चला गया। लंबी जद्दोजहद के बाद कुछ माह पूर्व भालू विहार की रौनक लौट आई है। भालू विहार में एक नर-मादा भालू आ गए हैं। भालू विहार में डुक्कू व प्रीतो बच्चों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। शीघ्र ही एक मादा तेंदुआ भी चिडिय़ाघर में पहुंचने की बात की जा रही है। इसके बाद चिडिय़ाघर की रौनक में भी गुणात्मक वृद्धि होगी।
बाईट : वन्य प्राणी विभाग के उप सचिव वीएस तंवर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.