भिवानी: भारत विकास परिषद की शाखा द्वारा सीएए के समर्थन में जनसार्थन यात्रा निकाली गई. शाखा के अध्यक्ष मुकेश रहेजा की अगुवाई में यह यात्रा भिवानी के हांसी गेट से शुरू की गई. बाद में यह यात्रा हांसी गेट से पुराना बस स्टैंड होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची. इस यात्रा के अवसर पर उन्होंने लोगों को सीएए के फायदे भी बताए. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा.
'सीएए नागरिकता देने के लिए बना है ना कि लेने के लिए'
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मुकेश रहेजा ने कहा कि वे सीएए के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि सीएए का निर्माण नागरिकता देने के लिए बना है ना की लेने के लिए. उन्होंने कहा कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. मुकेश ने कहा कि कुछ लोग जनता को बरगलाने का काम कर रहे है।. उन्होंने यह भी कहा कि सीएए से किसी को नुकसान नही है केवल कुछ लोग भ्रांति फैला रहे है.
इसे भी पढ़ें: नूंह: CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने पर FIR दर्ज, पुलिस पर लगा गलत कार्रवाई का आरोप
मुकेश ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का जो लोग भी विरोध कर रहे हैं वे अपना एजेंडा चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का हमलोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर उन्होंने आज भिवानी के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा है.