भिवानी: जिले में पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन प्रधान जयकिशन शर्मा ने की. बैठक का संचालन ब्रांच सचिव रणबीर पूनिया ने किया. मीटिंग में विशेष रूप से जिला प्रधान लीलाराम कौशिक ने शिरकत की.
इस बैठक में कच्चे कर्मचारियों के वेतन मसले को उठाया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए लीलाराम कौशिक ने बताया कि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है, क्योंकि विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को 8-10 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है. इससे सभी कर्मचारियों में भारी रोष है.
उन्होंने कहा कि विभाग वरिष्ठता के आधार पर रिक्त पदों पर भी पदोन्नति नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी जलघरों का बुरा हाल हो चुका है. उन पर किसी प्रकार की देखरेख नहीं हो पा रही है. यहां तक कि लाइटों का प्रबंध नहीं होने के कारण कर्मचारियों को अंधेरे में ही कार्य करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ पंचकूला कांग्रेस ने मनाया 'किसान अधिकार दिवस'
चैंबरों में खुली व नंगी तार लटक रही है, जिससे कोई भी हादसा हो सकता है. उन्होंने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए बताया कि सरकार कर्मचारियों का समय पर वेतन देने में नाकाम हो रही है. कर्मचारियों के डीए और एलटीसी पर रोक लगाकर कर्मचारियों पर सरकार कुठाराघात कर रही है, जिसको कर्मचारी बर्दास्त नहीं करेंगे.