भिवानी: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. विभाग द्वारा फरवरी माह के दौरान 80 हजार 353 नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया.
उपायुक्त अजय कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी के महीने में अस्पताल में कुल 80 हजार 353 नागरिकों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें ओपीडी 21 हजार 144 तथा एक हजार 884 आईपीडी शामिल हैं. इसी प्रकार गत माह में नई और पुरानी 51 हजार 355 ओपीडी एवं 5 हजार 970 नई और पुरानी आईपीडी चिकित्सा सेवाओं में शामिल रहीं.
उपायुक्त ने बताया कि सामान्य अस्पताल में 17 चिकित्सकों की टीम कार्यरत है. विगत माह के दौरान अस्पताल में 742 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई हैं. उपचार के दौरान 347 जरूरतमंदों को एनस्थिसिया दिया गया.
ये भी पढे़ं:-नशे में 'उड़ता बचपन', बच्चों की ऐसी नशे की लत देख दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने बताया कि अस्पताल में 347 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑप्रेशन किए गए. अस्पताल में 106 डिलीवरी हुई हैं. उपचार के दौरान 1702 मरीजों की ईसीजी की गई और 4654 के एक्सरे किए गए. इसी प्रकार से 3032 मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए गए. उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में 52 हजार 605 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई.