ETV Bharat / state

भिवानी: शारीरिक शिक्षकों की बहाली की मांग का प्राइवेट स्कूल संघ संचालक ने किया समर्थन - भिवानी पीटीआई टीचर प्रदर्शन

भिवानी में बर्खास्त पीटीआई टीचरों के प्रदर्शन को प्राइवेट स्कूल संघ संचालक रामौतार शर्मा ने समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार की अनदेखी की कड़ी निंदा की.

Private school association support pti teacher protest in bhiwani
Private school association support pti teacher protest in bhiwani
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 5:59 PM IST

भिवानी: पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. अपनी मांग न माने जाने पर पीटीआई टीचर विधायकों से लेकर सांसदों के घरों का घेराव कर रहे हैं. भिवानी में ये प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी है. बर्खास्त पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं.

इन प्रदर्शनकारी बर्खास्त पीटीआई टीचरों को कई संगठन समर्थन भी दे रहे हैं. इसी बीच इन टीचरों के प्रदर्शन को प्राइवेट स्कूल संघ संचालक रामौतार शर्मा ने समर्थन दिया. उन्होंने निकाले गए पीटीआई टीचरों को समर्थन देते हुए सरकार की अनदेखी की निंदा की और उनके साथ जोरदार नारेबाजी की.

उन्होंने कहा कि उनकी बहाली के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलकर उनकी मांगों के बारे में अवगत करवाया जाएगा. आंदोलनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने की. उन्होंने सभी जनसंगठनों, विभागों के कर्मचारियों और दादरी, महेंद्रगढ़ जिले के शारीरिक शिक्षकों का शनिवार को प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में टिड्डी दल ने मचाया तांडव, कृषि मंत्री ने दिए विशेष गिरदावरी के आदेश

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता ही उनकी जीत की निशानी है. उन्होंने कहा कि साल 2010 से लगातार अपनी सेवाएं देने के बाद भी सरकार ने उनके कार्य की अनदेखी करते हुए उनको बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसको कर्मचारी किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे और आने वाले चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे. गौरतलब है कि बर्खास्त पीटीआई टीचर सरकार की अनदेखी के चलते आक्रोश में है और उन्होंने सभी 90 विधायकों का घेराव करने का फैसला लिया है.

भिवानी: पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. अपनी मांग न माने जाने पर पीटीआई टीचर विधायकों से लेकर सांसदों के घरों का घेराव कर रहे हैं. भिवानी में ये प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी है. बर्खास्त पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं.

इन प्रदर्शनकारी बर्खास्त पीटीआई टीचरों को कई संगठन समर्थन भी दे रहे हैं. इसी बीच इन टीचरों के प्रदर्शन को प्राइवेट स्कूल संघ संचालक रामौतार शर्मा ने समर्थन दिया. उन्होंने निकाले गए पीटीआई टीचरों को समर्थन देते हुए सरकार की अनदेखी की निंदा की और उनके साथ जोरदार नारेबाजी की.

उन्होंने कहा कि उनकी बहाली के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलकर उनकी मांगों के बारे में अवगत करवाया जाएगा. आंदोलनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने की. उन्होंने सभी जनसंगठनों, विभागों के कर्मचारियों और दादरी, महेंद्रगढ़ जिले के शारीरिक शिक्षकों का शनिवार को प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में टिड्डी दल ने मचाया तांडव, कृषि मंत्री ने दिए विशेष गिरदावरी के आदेश

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता ही उनकी जीत की निशानी है. उन्होंने कहा कि साल 2010 से लगातार अपनी सेवाएं देने के बाद भी सरकार ने उनके कार्य की अनदेखी करते हुए उनको बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसको कर्मचारी किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे और आने वाले चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे. गौरतलब है कि बर्खास्त पीटीआई टीचर सरकार की अनदेखी के चलते आक्रोश में है और उन्होंने सभी 90 विधायकों का घेराव करने का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.