भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकश धनखड़ के साथ एक मीटिंग आयोजित हुई. जिसमें भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक बिशंबर वाल्मिकी और बीजेपी जिला अध्यक्ष शकर धूपड़ शामिल रहे.
ये पढ़ें- जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा
इस अवसर पर रामअवतार शर्मा ने पहली से आठवीं तक के जो स्कूल बंद किये गए हैं, उनको खोलने के बारे में सुझाव दिए और प्राइवेट स्कूलों के सामने आने वाली बच्चों की शिक्षा, अध्यापकों का वेतन, बसों की किश्तें, स्कूल बिल्डिंग के लोन, बसों का टैक्स, बसों का बीमा के बारे में जानकारी दी. भाजपा के दोनों विधायकों ने और जिला अध्यक्ष ने भी इन स्कूलों को कोरोना महामारी को देखते हुए जो एसओपी सरकार की तरफ से जारी की गई है, उसकी पालना करते हुए अल्टरनेटिव-डे पद्धति पर खोलने पर सहमति जताई.
ये भी पढ़िए: क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज
इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की मांगों बारे मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से बात कर कोई रास्ता निकालेंगे. इस मौके पर रामअवतार शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के विश्रामगृह में शिक्षामंत्री कंवर पाल से भी मीटिंग की थी और उन्होंने भी कहा कि मुख्यमंत्री से बात करके आपकी समस्या का हल किया जाएगा.
ये पढ़ें- CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं