ETV Bharat / state

स्कूलों को बंद करने के खिलाफ राज्य के प्राइवेट स्कूल हुए लामबंद, बोर्ड का करेंगे घेराव - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ राज्य के प्राइवेट स्कूल लामबंद हो गए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव करने का एलान किया है.

private school protest haryana
private school protest haryana
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:54 PM IST

भिवानी: प्राइवेट स्कूलों की मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा आगामी सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव किया जाएगा. इसकी तैयारियों के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने शनिवार को प्राइवेट स्कूलों की एक मीटिंग ली.

मीटिंग में भिवानी, जींद, कैथल, दादरी, रेवाड़ी, हिसार, सोनीपत जिलों से एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. मीटिंग में अपने विचार रखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार के आदेशों को स्कूलों के लिए घातक बताया.

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं पर हरियाणा सरकार के फैसले से इतने छात्र होंगे प्रभावित, अधर में लटका भविष्य

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि जब तक उनकी आवाज नहीं सुनी जाती है तब तक उनका आंदोलन आगे बढ़ता ही जाएगा. स्कूल बंद होने से जहां एक तरफ बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों की रोजी रोटी के लाले पड़ रहे हैं.

उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार को प्रदेश के शिक्षण संस्थानों से कोई सरोकार नहीं है. अब जब सरकार ने स्कूल ही बंद कर दिए हैं तो हम अपने स्कूलों को ताला लगाकर चाबियां बोर्ड चेयरमैन को दे देंगे फिर सरकार इनका कुछ भी करे.

ये भी पढ़ें- भिवानी: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बंद करने के फैसले का किया विरोध

उन्होंने हरियाणा के सभी स्कूल संचालकों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सोमवार को भिवानी पहुंचकर इस घेराव को सफल बनाएं.

ज्ञात रहे कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा ने वीरवार को पूरे प्रदेश में सचिवालय का घेराव कर धरना दिया था और अपनी स्कूल बसों की चाबी ज्ञापन सहित उपायुक्त को सौंपी थी. कल एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तरों को बंद कर उन पर तालाबंदी की थी. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड व शिक्षा विभाग ने बदले नियम

भिवानी: प्राइवेट स्कूलों की मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा आगामी सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव किया जाएगा. इसकी तैयारियों के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने शनिवार को प्राइवेट स्कूलों की एक मीटिंग ली.

मीटिंग में भिवानी, जींद, कैथल, दादरी, रेवाड़ी, हिसार, सोनीपत जिलों से एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. मीटिंग में अपने विचार रखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार के आदेशों को स्कूलों के लिए घातक बताया.

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं पर हरियाणा सरकार के फैसले से इतने छात्र होंगे प्रभावित, अधर में लटका भविष्य

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि जब तक उनकी आवाज नहीं सुनी जाती है तब तक उनका आंदोलन आगे बढ़ता ही जाएगा. स्कूल बंद होने से जहां एक तरफ बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों की रोजी रोटी के लाले पड़ रहे हैं.

उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार को प्रदेश के शिक्षण संस्थानों से कोई सरोकार नहीं है. अब जब सरकार ने स्कूल ही बंद कर दिए हैं तो हम अपने स्कूलों को ताला लगाकर चाबियां बोर्ड चेयरमैन को दे देंगे फिर सरकार इनका कुछ भी करे.

ये भी पढ़ें- भिवानी: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बंद करने के फैसले का किया विरोध

उन्होंने हरियाणा के सभी स्कूल संचालकों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सोमवार को भिवानी पहुंचकर इस घेराव को सफल बनाएं.

ज्ञात रहे कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा ने वीरवार को पूरे प्रदेश में सचिवालय का घेराव कर धरना दिया था और अपनी स्कूल बसों की चाबी ज्ञापन सहित उपायुक्त को सौंपी थी. कल एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तरों को बंद कर उन पर तालाबंदी की थी. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड व शिक्षा विभाग ने बदले नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.