भिवानी: शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भिवानी की शिक्षिका ममता पालीवाल को राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड देकर सम्मानित (President honored Mathematics teacher) किया. देश भर से 44 अध्यापकों को ये पुरस्कार राष्ट्रपति ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से दिया. भिवानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित की शिक्षक ममता पालीवाल हरियाणा से एकमात्र अध्यापिका हैं, जिन्हें इस साल राष्ट्रपति ने अवॉर्ड (National Teacher Award) दिया है.
इस बारे में ममता पालीवाल ने बताया कि उन्हें ये पुरस्कार उनकी अब तक के बेहतरीन शैक्षणिक गतिविधियों के चलते मिला है. शिक्षक दिवस के मौके पर मिले शिक्षक अवॉर्ड के पीछे उन्होंने अपनी मेहनत के साथ अपने साथी अध्यापक-अध्यापिकों, बच्चों और अपने पति को इसका श्रेय दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा ये पुरस्कार पाकर वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो विद्यार्थियों को ये कहना चाहेंगी कि वो अपने अध्यापक-अध्यापिकाओं का सदैव सम्मान करें, इससे उन्हें विद्या रूपी भंडार प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें- Teachers’ Day 2021 : जानिए क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस, क्या है इसके पीछे इतिहास
ममता को ये पुरस्कार गणित के क्षेत्र में आईसीटी तकनीक के प्रयोग करने और गणित के व्यवहारिक प्रयोग के अध्ययन के लिए दिया गया है. उनका मानना है कि खेल-खेल में बच्चों को गणित का व्यवहारिक ज्ञान देने के अलावा छात्रों के बीच मित्रवद्ध व्यवहार रखकर बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है. एक कुशल अध्यापक की जिम्मेदारी छात्र के विकास की तरफ होती है. बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उसके सामाजिक, मानसिक विकास की तरफ देकर एक अध्यापक राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक तैयार करने मे सक्षम है.