भिवानी: करीब 12 दिनों तक चली राजनीतिक गहमागहमी के बाद शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जारी चुनावी शोर गुल थम गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन स्टार प्रचारकों ने प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चुनाव प्रचार के दौरान भिवानी लोकसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारकों का आना-जाना लगा रहा.
![political campaign in bhiwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4805580_modi.png)
चरखी दादरी में पीएम की रैली
अगर बात करें बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो पीएम ने चरखी दादरी में 17 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. वहीं इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भिवानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बवानीखेड़ा, तोशाम और दादरी में चुनाव प्रचार किया.
![political campaign in bhiwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4805580_cm.png)
भिवानी में स्टार प्रचारकों का तांता
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जो मूल रूप से बापोड़ा के निवासी हैं, उन्होंने भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी भिवानी सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में वोट मांगे. वहीं उन्होंने दादरी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पहलवान बबीता फौगाट के लिए वोट मांगे.
![political campaign in bhiwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4805580_yogi.jpg)
दुष्यंत-दिग्विजय ने संभाली कमान
अगर बात जननायक जनपा पार्टी की करें तो उनके स्टार प्रचारक दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह थे. जिन्होंने कई जगहों पर जनसभाएं और रैलियां कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.
ये भी पढ़िए: ईटीवी भारत की अपील, 21 अक्तूबर को प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान जरूर करें
कांग्रेस ने भी ठोकी जीत की ताल
वहीं कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र, श्रुति चौधरी ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. वहीं बाढ़डा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कमान संभाली. वहीं दूसरी तरफ लोहारू विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने भी प्रचार किया.