भिवानी: भिवानी की शान और भिवानी को मिनी क्यूबा का नाम दिलाने वाला साई सेंटर अब सिमटने लगा है. भिवानी के साई प्रशिक्षण केंद्र में सरकारी खर्चे को कम करने के चलते खिलाड़ियों के लिए 100 सीटों को अब 50 किया जा रहा है. जिससे आहत होकर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने आवाज उठाई है. इसी कड़ी में गुरुवार को सभी खेल प्रेमियों ने भिवानी में प्रदर्शन कर (player protest in Bhiwani) सीटों को घटाने की जगह 110 सीटें करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम खेल विभाग के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा है.
बता दें कि कई दशकों तक भिवानी का साई सेंटर भिवानी (SAI Training center in Bhiwani) की शान रहा है. यहां से कई खेलों के खिलाड़ी खेले और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भिवानी व देश का नाम रोशन किया. लेकिन समय के साथ अब ये सिमटने लगा है और यहां 100 खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने व खेलने की व्यवस्था थी. जिसे सरकारी खर्चे को देखते हुए सरकार ने घटाकर 80 और अब 50 कर (reduce seats in Sai Training Center in Bhiwani) दिया है. सीटों के कम किए जाने से खिलाड़ी व खेल प्रेमी में खासा निराशा देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, सीएम और डिप्टी सीएम ने दी बधाई
युवा कल्याण संगठन के प्रधान कमल सिंह ने बताया कि ये साई होस्टल 1985 से चल रहा है. यहां खेलकर खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है. भिवानी देश का पहला जिला है, जहां सबसे ज्यादा अर्जुन अवार्डी हैं. यहां खेलकर 11 बॉक्सर ओलंपिक खेले हैं. यहां खेलने वाले 460 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2,900 मैडल हासिल किए हैं. कमल सिंह ने कहा कि ऐसे में इस होस्टल में 100 सीटें 50 करने की बजाय बढाकर 110 करनी चाहिए. साथ ही जन प्रतिनिधियों को भी आवाज़ उठानी चाहिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP