ETV Bharat / state

पीपीपी में 1 लाख 80 हजार से कम आय वालों के भी बनेंगे बनेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड, 16 से 30 नवंबर तक चलेगा - भिवानी में आयुष्मान योजना

हरियाणा में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana in Haryana) के गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए सरकार ने नया आदेश जारी किया है. नये आदेश के तहत प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम कमाई वालों के भी कार्ड बनाये जायेंगे. इसके लिए 16 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.

हरियाणा में आयुष्मान गोल्डन कार्ड
हरियाणा में आयुष्मान गोल्डन कार्ड
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:28 PM IST

भिवानी: सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार अब यदि किसी की भी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार रुपए सालाना से कम हैं तब भी अपना आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card in Haryana) बनाकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का उपचार करवाने के हकदार होंगे.

16 नंबर से प्रदेश में इस नई योजना का शुभारंभ हो रहा है. इस दौरान पहले दिन प्रत्येक जिले में 100 लोगों के कम से कम आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिला भिवानी में सिविल अस्पताल में तथा तोशाम में कैंप लगाकर लाभ पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे. सिविल सर्जन डॉ रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि अब तक सिर्फ उन्हीं लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाए रहे थे जो वर्ष 2011 की जनगणना के समय बीपीएल श्रेणी में आते थे.

अब योजना का ज्यादा से ज्यादा गरीब वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल मिलेगा. डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा लाभार्थियों की सूची जिला मुख्यालय पर भेज दी जाएंगी इसके लिए जो सरकार द्वारा लाभपात्रों की सूची भेजी जाएगी, उससे वेरिफिकेशन किया जाएगा. भेजी गई सूची के हिसाब से गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- आयुष्मान योजना के हरियाणा में बदले नियम, जानिए अब किसको और कैसे मिलेगा लाभ ?

भिवानी: सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार अब यदि किसी की भी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार रुपए सालाना से कम हैं तब भी अपना आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card in Haryana) बनाकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का उपचार करवाने के हकदार होंगे.

16 नंबर से प्रदेश में इस नई योजना का शुभारंभ हो रहा है. इस दौरान पहले दिन प्रत्येक जिले में 100 लोगों के कम से कम आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिला भिवानी में सिविल अस्पताल में तथा तोशाम में कैंप लगाकर लाभ पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे. सिविल सर्जन डॉ रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि अब तक सिर्फ उन्हीं लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाए रहे थे जो वर्ष 2011 की जनगणना के समय बीपीएल श्रेणी में आते थे.

अब योजना का ज्यादा से ज्यादा गरीब वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल मिलेगा. डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा लाभार्थियों की सूची जिला मुख्यालय पर भेज दी जाएंगी इसके लिए जो सरकार द्वारा लाभपात्रों की सूची भेजी जाएगी, उससे वेरिफिकेशन किया जाएगा. भेजी गई सूची के हिसाब से गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- आयुष्मान योजना के हरियाणा में बदले नियम, जानिए अब किसको और कैसे मिलेगा लाभ ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.