ETV Bharat / state

जोहड़ में लगे गंदगी के अंबार, लोगों को सता रहा है बीमारी का डर

भिवानी के ढाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित जोहड़ में फैली गंदगी से लोग परेशान हैं. शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है. लोगों को अब बीमारियों का खतरा सता रहा है.

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 2:41 PM IST

जोहड़ में फैली गंदगी

भिवानी: ढाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित जोहड़ के हालात बिल्कुल खराब है. पानी इतना खराब है कि इसमें पशुओं को नहलाने से भी डर लगता है. जोहड़ के गंदे पानी की वजह से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जोहड़ काफी पुराना है भिवानी के ढाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित है. इसे विरद्वान नाम से जाना जाता है. इस जोहड़ में पहले नहर का पानी और बरसाती पानी इकट्ठा हुआ करता था, जिसमें पशु पानी पीते थे और नहाते थे.

क्लिक कर देखें वीडियो

लेकिन आज इसके हालात ये हैं कि इसमें पशुओं को नहलाने में भी डर लगता है. अब इस जोहड़ में सिर्फ नाले का पानी आता है और जोहड़ में गंदगी भी काफी फैली हुई है. कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

भिवानी: ढाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित जोहड़ के हालात बिल्कुल खराब है. पानी इतना खराब है कि इसमें पशुओं को नहलाने से भी डर लगता है. जोहड़ के गंदे पानी की वजह से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जोहड़ काफी पुराना है भिवानी के ढाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित है. इसे विरद्वान नाम से जाना जाता है. इस जोहड़ में पहले नहर का पानी और बरसाती पानी इकट्ठा हुआ करता था, जिसमें पशु पानी पीते थे और नहाते थे.

क्लिक कर देखें वीडियो

लेकिन आज इसके हालात ये हैं कि इसमें पशुओं को नहलाने में भी डर लगता है. अब इस जोहड़ में सिर्फ नाले का पानी आता है और जोहड़ में गंदगी भी काफी फैली हुई है. कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

Intro:भिवानी के स्थानीय दादरी गेट गाना रोड पर स्थित जोहड़ की हालत बिल्कुल खराब है । इसमे में पीने के लायक भिवानी नहीं है यहां तक कि पशु इसके अंदर जाने से भी डरते हैं । यहां पर काफी बीमारियां फैलने का खतरा रहता है और इसकी तरफ ना ही प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है । हालांकि सरकार द्वारा पुराने जोहड़ो का सौंदर्यीकरण को लेकर काफी कदम उठाए जा रहे हैं । लेकिन इस जोहड़ में ऐसे किसी सुंदरीकरण की के नाम पर स भी नहीं हुआ है ।


Body:स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जोहड़ काफी पुराना है और यह है भिवानी के डाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित है जो की विरद्वान नाम से जाना जाता है । इस जोहड़ में पहले नहर का पानी और बरसाती पानी इकट्ठा हुआ करता था जिसमें पशु पानी पीते थे और नहाते थे यहां तक भी इंसान भी इस जोहड़ में नहाने आते थे । लेकिन अब इसकी हालत बिलकुल विपरीत है इस जोहड़ में काफी गंदगी फैली हुई है सिर्फ नाले का पानी ही जोर में आता है । नहर का पानी भी जोहड़ में अब नहीं आता । ऐसे में पशुओं इसमें पानी नहीं पीते और ना ही इसके अंदर जाते हैं इस जोहड़ में काफी बीमारियां पैदा हो रही हैं , पास में कॉलोनी भी है जिससे यहां पर हवा में बीमारियां खुलकर लोगों को बीमार कर रही हैं उन्होंने कहा कि इसकी तरफ प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं है उन्होंने बताया कि सुनने में आया कि भिवानी के बहुत से जोड़ों का सुंदरीकरण हुआ है लेकिन इस जोहड़ का अभी तक कोई काम कोई चारदीवारी नहीं हुई जिससे इन पुरानी धरोहरों को बचाया जा सके प्रशासन को इन पुराने जोड़ों को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए ।
बाइट - शेरसिंह


Conclusion:भिवानी में पुराने जोहड़ की हालत बिल्कुल खराब है जिन जोहड़ में पहले नहर का पानी आता था अब उसमें सिर्फ नाले का पानी आता है । बहुत सारे जोहड़ का यही हाल है उनमें से एक जोहड़ भिवानी के डाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित जोहड़ का है जिसकी हालत कचरे से और दूषित पानी से ढकी हुई है । इस पर प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा प्रशासन को ऐसे में जो पुरानी धरोहर है उनको बचाना चाहिए और उनको इस्तेमाल के लिए नियमित पानी देते रहना चाहिए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.