भिवानी: ढाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित जोहड़ के हालात बिल्कुल खराब है. पानी इतना खराब है कि इसमें पशुओं को नहलाने से भी डर लगता है. जोहड़ के गंदे पानी की वजह से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जोहड़ काफी पुराना है भिवानी के ढाणा लाड़नपुर रोड पर स्थित है. इसे विरद्वान नाम से जाना जाता है. इस जोहड़ में पहले नहर का पानी और बरसाती पानी इकट्ठा हुआ करता था, जिसमें पशु पानी पीते थे और नहाते थे.
लेकिन आज इसके हालात ये हैं कि इसमें पशुओं को नहलाने में भी डर लगता है. अब इस जोहड़ में सिर्फ नाले का पानी आता है और जोहड़ में गंदगी भी काफी फैली हुई है. कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.