भिवानी: हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में एक हजार व्यायामशालाओं का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए 250 करोड़ रूपये आबंटित किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 जुलाई को हरियाणा में ऐसे 110 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन कर चुके हैं.
भिवानी जिले में भी ऐसी 11 व्यायामशालाओं का उद्घाटन हुआ है. जिस पर भिवानी के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए, इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए कदम को बेहतर बताया है. भिवानी जिले के गांव राजगढ़, नांगल, सरसा घोघड़ा, मुंढ़ाल खुर्द, जाटू लोहारी, सिवाड़ा, बलियाली, झुप्पा खुर्द, पातवान, बढ़ेड़ा और गौरीपुर में मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन व्यायामशालों का उद्घाटन किया था.
लोगों ने की व्यायामशाओं की तारीफ
भिवानी के युवा राष्ट्रीय पुरस्कार अवॉर्डी अशोक भारद्वाज, अनुज कुमार और खेल प्रशिक्षक विनोद ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर बनने वाले हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर से अब न केवल शहर में, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य को लेकरजागरूता फैलेगी. ग्रामीण इन व्यायामशालाओं में निर्बाध रूप से सुविधापूर्ण माहौल में अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकेंगे.
उन्होंने बताया कि इन व्यायामशालाओं में योगा वालंटियर, फिजियोथेरेपी और आयुर्वेद की सुविधा भी सरकार दे, तो बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध होगा. हालांकि प्राथमिक चरण में सिर्फ योग वालंटियर ही इन व्यायामशालाओं में प्रशिक्षण हेतु लगाएं जाएंगे. हरियाणा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में दो एकड़ में बनने वाली 921 और चार एकड़ में बनने वाली 181 सहित कुल 1102 व्यायामशालाओं का निर्माण किए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है.
ये भी पढ़ें:-सोमवार दोपहर तक सामने आए 311 नए संक्रमित, अकेले रोहतक से 101 पॉजिटिव केस
भिवानीनिवासियों का कहना है कि इन व्यायामशालाओं में उपलब्ध साधनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवा न केवल अपने स्वास्थ्य का सुधार कर पाएंगे, बल्कि सेना, पुलिस की शारीरिक भर्ती का अभ्यास भी कर पाएंगे.