भिवानी: कैरू के शिव चौक पर खस्ताहाल सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों ने शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की.
दुकानदारों का कहना है कि खराब सड़क के चलते पूरा दिन धूल उड़ती रहती है. जिससे उनकी दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है. धूल के चलते उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. धूल के चलते सांस की बीमारी फैल रही है.
दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते शिव चौक के पास इस सड़क के टुकड़े को ठीक नहीं किया जा रहा है. विभाग के अनेक आला अधिकारी इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते हैं, लेकिन वे इस समस्या को देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं. जबकि कैरू का शिव चौक बहुत व्यस्त रहता है.
पानी की समस्या के चलते ये सड़क अक्सर टूटी रहती है. ठेकेदार द्वारा इस सड़क को ठीक करवाने के बजाय मिट्टी डालकर लीपापोती कर दी जाती है. जिससे सारा दिन मिट्टी से धूल उड़ती रहती है. इसलिए सभी दुकानदारों की प्रशासन से मांग है कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल होंगे कांग्रेस उम्मीदवार